advertisement
इससे पहले कि सुर्खियों की ओर बढ़ें, मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं की बढ़ती ताकत का जश्न मनाने का वक्त आ गया है. आज क्विंट हिंदी और गूगल का एक खास कार्यक्रम हो रहा है- 'बोल-लव योर भाषा'. इसमें ऑनलाइन दुनिया को बदलने वाले तमाम लोग एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे. चर्चा होगी इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के भविष्य की... साथ ही सम्मान होगा उनका जिन्होंने हमारी अपनी भाषाओं को बढ़ावा देने का काम किया है... डिजिटल पब्लिशर, रीडर इ-कॉमर्स, डिजिटल मीडिया कंज्यूमर, एग्रेगेटर- सभी के लिए ये ईवेंट बेहद जरूरी है. इसलिए आज क्विंट हिंदी के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट को लाइव देखना मत भूलिए.
आरएसएस के तीन दिन की लेक्चर सीरीज के पहले दिन सोमवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन देश में एक 'ताकत' बनकर उभरा है. उन्होंने कहा, "जब आरएसएस की ताकत बढ़ती है, तो इसके काम का अपने आप प्रचार हो जाता है. जब आरएसएस का काम लोकप्रिय होता है, तब लोग इसके बारे में और जानना चाहते हैं. ऐसे में कुछ इसकी बढ़ती ताकत से डर जाते हैं और संघ पर निशाना साधते हैं जोकि स्वभाविक है."
कार्यक्रम के पहले दिन बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इसमें शामिल हुईं. इनमें म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनीषा कोईराला, रवि किशन और अनू कपूर शामिल थे.
मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो के बाद वो राज्य की शिवराज सरकार और केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए राहुल ने कहा कि ये सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के जेब से पैसे निकालकर देश के अपने पसंदीदा कारोबारियों को दे रही है. राहुल ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश. किसान आत्महत्या, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर एक पर है. जिस तरह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को रन मशीन कहा जाता था, ठीक उसी तरह शिवराज घोषणा मशीन बन गए हैं, और अब तक 21,000 घोषणाएं कर चुके हैं." राहुल ने व्यापम घोटाले और ई-टेंडरिंग घोटाले का जिक्र करते हुए भी राज्य सरकार को घेरा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी वाराणसी में दो दिन रहेंगे. पहला दिन उन्होंने नरउर गांव में एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ बिताया. दौरे के दूसरे दिन आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वो आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना समेत समेत 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
बैंकिंग सेक्टर में मजबूती लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों- बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया जाएगा. विलय के बाद ये देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. इसी तरह 2017 में भारतीय स्टेट बैंक के 5 सहायक बैंकों का विलय किया गया था. सरकार ने भरोसा दिया है कि विलय की वजह से किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी. बैंक की देश भर में 9500 शाखाएं होंगी.
हमारे इस पॉडकास्ट सर्विस को लेकर आपके कोई सुझाव हैं तो हमें hindi@thequint.com पर लिखें. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट हिंदी के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Sep 2018,08:09 AM IST