मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:पोंजी स्कैम आरोपी लौटा देश,कांग्रेस-JDS के पास आज का वक्त

QPodcast:पोंजी स्कैम आरोपी लौटा देश,कांग्रेस-JDS के पास आज का वक्त

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
ईडी के कब्जे में आईएमए पोंजी स्कैम का मास्टरमाइंड
i
ईडी के कब्जे में आईएमए पोंजी स्कैम का मास्टरमाइंड
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस-जेडीएस के पास आज 1:30 बजे तक का वक्त

कर्नाटक विधानसभा में भारी हंगामे के बाद अब आज फ्लोर टेस्ट होगा. इससे पहले गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी नेताओं के बीच बहस के बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जिसके बाद कर्नाटक के राज्यपाल ने स्पीकर से 1:30 बजे तक विश्वास मत पर वोटिंग करवाने के लिए कहा है. इससे पहले भी कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने विधानसभा अध्यक्ष से कुमारस्वामी की ओर पेश विश्वास मत प्रस्ताव की प्रक्रिया 18 जुलाई को ही पूरी करने को कहा था. कर्नाटक में सियासी ड्रामा जोरों पर है. विश्वास मत पर वोटिंग कराने के लिए बीजेपी ने विधासभा में ही धरना दिया. इस धरने में बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा में ही बिस्तर लगाकर सोए. आज 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी और एक बार फिर हंगामे के आसार हैं.

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिलेगा काउंसलर एक्सेस

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ICJ में फटकार खाने के बाद कहा है कि कुलभूषण जाधव को काउंसल एक्सेस मुहैया कराया जाएगा. अब पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से भारतीय हाई कमिश्नर मिल सकते हैं और उनको कानूनी मदद मिल सकती है. गुरुवार देर रात प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी गई. बता दें बुधवार को आईसीजे में हुई सुनवाई के दौरान जब फैसला पढ़ा गया तो जाधव को काउंसलर एक्सेस दिए जाने की बात कही गई. साथ ही पाकिस्तान को इस बात के लिए फटकार लगी थी कि उसने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ईडी के कब्जे में आईएमए पोंजी स्कैम का मास्टरमाइंड

आई मॉनिटरी अडवाइजर (आईएमए) पोंजी घोटाले का मुख्य सरगना मंसूर खान को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. उसे दुबई से मुंबई लाया गया. मंसूर खान के खिलाफ ईडी के साथ-साथ एसआईटी ने भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. मंसूर खान से दिल्ली में पूछताछ की जा रही है. उसकी हिरासत से पहले एसआईटी चीफ रविकांत गौड़ा ने कहा, अपने सूत्रों के माध्यम से एक एसआईटी टीम ने आईएमए के संस्थापक-मालिक मोहम्मद मंसूर खान का दुबई में पता लगाया. इसके साथ ही उससे यह भी कहा गया है कि वह भारत लौटे और खुद को कानून के हवाले कर दे.

आज नहीं होगा वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान

3 अगस्त से शुरू होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान आज नहीं होगा. महेंद्र सिंह धोनी पर लिए जाने वाले फैसले को इसकी वजह बताया जा रहा है. धोनी की टीम में भूमिका को लेकर सेलेक्टर असमंजस में हैं. ये भी कहा जा रहा है कि धोनी के भविष्य पर चर्चा करने के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. भारत को दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पूरे दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. इससे पहले उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था.

चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण की तारीख तय, 22 जुलाई को होगी लॉन्चिंग

17 जुलाई को तकनीकी खामी के चलते टाले गए चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की तारीख तय हो गई है. चंद्रयान-2 अब 22 जुलाई को रात दो बजकर 43 मिनट पर लॉन्च होगा. 976 करोड़ रुपये की लागत वाले इस मिशन को जीएसएलवी-एमके-थ्री रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद रोका गया था. इसरो के वैज्ञानिक इस समस्या का गंभीरता से आकलन कर रहे थे. पहले बताया गया था कि इसकी लॉन्चिंग 19 से 23 जुलाई के बीच हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT