advertisement
महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण पर बड़ा कदम उठाया है. इसके मुताबिक मराठाओं को रिजर्वेशन दिया जाएगा. उन्हें शैक्षणिक और सामाजिक तौर पर बैकवर्ड (SEBC) माना गया है. मराठाओं को दिए जाने वाले रिजर्वेशन से मौजूदा आरक्षण व्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कैबिनेट ने इन प्रावधानों को मंजूरी दे दी है. अब मामला विधानसभा में पहुंचेगा.
महाराष्ट्र में फिलहाल एससी, एसटी, ओबीसी और विमुक्त जाति और घूमंतू जनजातियों (VJNT) के आरक्षण को मिलाकर 49 फीसदी आरक्षण लागू है. राज्य में रिजर्वेशन लिमिट 52 फीसदी है.
मराठा सामाजिक तौर पर पिछड़े, राज्य सरकार ने दी आरक्षण को मंजूरी
पंजाब के अमृतसर में रविवार को बड़ा धमाका हो गया. ये धमाका अमृतसर से 14 किमी दूर अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में धमाका हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक पर सवार दो लड़के निरंकारी भवन में बम फेंककर फरार हो गए. हमले के समय वहां निरंकारी पंथ का धार्मिक समागम चल रहा था. उस वक्त वहां करीब 200 श्रद्धालु मौजूद थे. वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. पंजाब पुलिस ने कहा कि ये हमला ‘आतंकी हरकत' लगता है.
साल 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े मामले में नरेंद्र मोदी को SIT मिली क्लीनचिट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, आज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. बीते 13 नवंबर को इस मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था.
गुजरात दंगा: मोदी के खिलाफ जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई आज
RBI और सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच आज सोमवार को रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सरकार और आरबीआई के बीच जारी खींचतान पर विराम लग सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में हैं.
बैठक में वित्त मंत्रालय के नामित निदेशक और कुछ स्वतंत्र निदेशक गवर्नर उर्जित पटेल और उनकी टीम पर एमएसएमई को कर्ज से लेकर केन्द्रीय बैंक के पास उपलब्ध कोष को लेकर अपनी बात रख सकते हैं.
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल भी इस्तीफे का कुछ वर्गों का दबाव होने बावजूद इस्तीफा देने के बजाय बैठक में केंद्रीय बैंक की नीतियों का मजबूती से पक्ष रख सकते हैं.
बैठक में वह एनपीए को लेकर केंद्रीय बैंक की कड़ी नीतियों का बचाव कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव पर क्विंट स्पेशल इलेक्शन कवरेज कर रहा है, इस कवरेज में आपको मिलेंगे लीक से हटकर दिलचस्प किस्से. सियासत की जमीनी हकीकत और लोगों के अपने मुद्दे. मध्यप्रदेश के चुनावी कवरेज में हमने बात की दिग्विजय सिंह से.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई suggestion हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined