advertisement
एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है. भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए जिसके बाद वो बने मैन ऑफ द मैच चुने गए... रोहित शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों पर 52 रन बनाए, धवन ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली. आखिर में अंबाति रायडू और दिनेश कार्तिक ने नॉट आउट पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
एक साथ तीन तलाक देना अब अपराध होगा और इसके लिए तीन साल की सजा होगी. ट्रिपल तलाक से जुड़े अध्यादेश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले बुधवार को कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश पर मुहर लगी थी. मलतब अगर कोई पति अपनी पत्नी को एक साथ तीन तलाक देता है तो उस हालत में उसके खिलाफ एफआईआर होगी. और गिरफ्तारी भी. ये गिरफ्तारी गैर-जमानती होगी. दोष साबित होने पर आरोपी पति को तीन सालों के लिए जेल की सजा हो सकती है.
बता दें कि लोकसभा से तीन तलाक बिल पास हो चुका है. लेकिन ये बिल फिलहाल राज्यसभा में अटका पड़ा है. सरकार के इस अध्यादेश का सीधा मतलब ये है कि ये कानून सिर्फ 6 महीने के लिए मान्य है. अगर ये अध्यादेश 6 महीने के अंदर संसद के दोनों सदनों पर पास नहीं होता है इस कानून की validity खत्म हो जाएगी.
केंद्र सरकार के तीन तलाक पर अध्यादेश की मंजूरी के बाद कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने इस बिल में कुछ बदलाव की मांग की थी.
RSS की तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज के आखिरी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग, गोरक्षा, जम्मू-कश्मीर, अल्पसंख्यक और राम मंदिर जैसे तमाम मुद्दों पर अहम सवालों के जवाब दिए. संघ के राजनीतिक जुड़ाव के सवाल पर भगवत ने कहा कि आरएसएस किसी भी दल का समर्थन नहीं करता है, वह सिर्फ नीति का समर्थन करता है. भागवत ने कहा कि गोरक्षा में जुड़े लोगों को मॉब लिंचिंग से जोड़ना ठीक नहीं है. गौरक्षा के नाम पर हिंसा करना अपराध है और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन गाय परंपरागत श्रद्धा का विषय है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. राहुल गांधी डूंगरपुर सगवाड़ा में पार्टी के लोगों से मिलेंगे साथ ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे. डेढ़ महीने में राहुल गांधी दूसरी बार राजस्थान दौरे पर हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी आज से अपनी गौरव यात्रा शुरू करने जा रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर में इल्लीगल पैथोलॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर बंद किए जाएंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे लेकर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. कार्ट ने इसे गंभीर मसला बताते हुए सरकार से पूछा है कि जब तक इसे लेकर कानून नहीं बनता तब तक आपने इन्हें रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठाए हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि इन पैथोलॉजिकल और डायग्नोस्टिक लेबोरेट्रीज को कौन चला रहा है और किस कानून के मुताबिक वे चल रहे हैं.
इस मामले में दायर एक जनहित याचिका के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बड़ी तादाद में ऐसी पैथोलॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहे हैं, जिनमें काबिल लैब टेक्नीशियन नहीं हैं और अनक्वालिफाइड लोग लैब में टेस्ट कर रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं. याचिका में ये भी कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह से लैब की सुविधा नहीं है और मरीजों को कई बीमारियों के लिए निजी अस्पतालों में रेफर भी किया जाता है.
कहो तो डरो कि हाय यह क्यों कह दिया
न कहो तो डरो कि पूछेंगे चुप क्यों हो
ये कहने वाले हिंदी के मशहूर कवि, पत्रकार और साहित्यकार विष्णु खरे का निधन हो गाया. बीते 12 सितंबर को उन्हें दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी.
साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ‘नाइट ऑफ द व्हाइट रोज सम्मान’, हिंदी अकादमी साहित्य सम्मान, शिखर सम्मान, रघुवीर सहाय सम्मान, मैथिलीशरण गुप्त सम्मान से नवाजा जा चुका है. अभी हाल ही में उन्होंने हिंदी अकादमी का कार्यभार संभाला था.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Sep 2018,08:09 AM IST