advertisement
राफेल डील को लेकर देश का सियासी तापमान पल-पल बढ़ता जा रहा है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के एक बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है. राफेल डील पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने खुद सफाई दी है. अरुण जेटली ने साफ कहा कि राफेल डील में कोई स्कैम नहीं हुआ है. किसी की झूठी बयानबाजी की वजह से राफेल डील रद्द नहीं होगी. जेटली ने आगे कहा कि जहां तक सवाल विमानों के कम या ज्यादा कीमतों का है तो ये सारे आंकड़े कैग के सामने हैं. और हम CAG की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे.
अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने कहा राजस्व मंत्री और हमारे प्रधानमंत्री को झूठ बोलना बंद करके JPC बनाना चाहिए, जिससे 'राफेल घोटाले' की पूरी सच्चाई सामने आ सके. इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने देश के लोगों की जेब से पैसा निकालकर अनिल अंबानी को दिया है.
बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ्रेंच वेबसाइट को इंटरव्यू में कहा कि राफेल डील के वक्त भारत सरकार ने फ्रांस सरकार को कहा था कि वो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को पार्टनर बनाए.
ऐसे समय में जब अस्पतालों में इलाज लगातार महंगा होता जा रहा है, सरकार ने गरीबों को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की सौगात दी है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत' योजना को लॉन्च किया. स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये हेल्थ इंशोरेंस के तौर पर मुहैया कराया जाएगा. यानी योजना के दायरे में आने वाले परिवार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सालाना 5 लाख रूपए तक का कैशलेस इलाज करवा सकेंगे.
इन परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चुना गया है. यानी तकरीबन 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं. 1350 मेडिकल पैकेज को इस स्कीम के तहत कवर किया जा रहा है, जिसमें सर्जरी, मेडिकल ट्रीटमेंट, दवाओं के खर्चे, डायग्नोस्टिक जैसी चीजें मुफ्त मिल सकेंगी.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में पेट्रोल अब 83 रुपये के करीब पहुंच चुका है. तो डीजल 74 के पार. दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 82.72 पैसे प्रति लीटर है. और डीजल 5 पैसे बढ़कर 74.02 पैसे।
मुंबई में पेट्रोल 90 के पार पहुंच चुका है. मुंबई में पेट्रोल अब 90.08 पैसे है. और डीजल 78 रुपये 58 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.
फर्जी मैसेज पर शिकंजा कसने के लिए सरकार का दबाव झेल रहे वॉट्सऐप ने भारत में शिकायतों के निपटारे के लिए एक अधिकारी की नियुक्त की है. अधिकारी पर यूजर्स की फर्जी खबरों समेत अन्य शिकायतें और चिंतायें दूर करने की जिम्मेदारी होगी. फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा कंपनी की साइट पर इससे संबंधित सभी जानकारियां मौजूद है. इसमें कहा गया कि यूजर्स मोबाइल एप के जरिए या ई-मेल भेजकर अधिकारी की मदद ले सकते हैं. देश के कई हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटनायें सामने आने के बाद भारत ने वॉट्सऐप से फेक न्यूज और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये जरूरी कदम उठाने को कहा था.
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है. पाक पर जीत के साथ ही फाइनल में भारत का दावा पुख्ता हो गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने सिर्फ 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 111 रन बनाए और नॉट आउट भी रहे. साथ ही शिखर धवन ने 114 रनों की सधी हुई पारी खेली। पहले विकेट के लिए रोहित और धवन ने 210 रनों की साझेदारी की. मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है.
बता दें कि इससे पहले ग्रुप मैच में भी भारत ने पाक को 8 विकेट से हराया था. अब भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ होगा.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Sep 2018,08:13 AM IST