advertisement
जम्मू-कश्मीर में नए सिरे से सरकार बनने की संभावना अचानक खत्म हो गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, इसके बाद गवर्नर ने विधानसभा भंग कर दी. PDP कुल 56 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही थी. पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का भी समर्थन हासिल होने की बात कही थी. लेकिन राजभवन ने नोटिफिकेशन जारी कर इस गठजोड़ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. महबूबा मुफ्ती कहा कि प्रदेश में एक महागठबंधन के आइडिया ने BJP को बेचैन कर दिया. नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी पांच महीनों से विधानसभा भंग किये जाने का दबाव बना रही थी. लेकिन महबूबा मुफ्ती के दावा पेश किये जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर अचानक विधानसभा को भंग करने का ऑर्डर आ गया.
देश के 50 फीसदी ATM मार्च 2019 तक बंद हो सकते हैं. कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक, हजारों की संख्या में एटीएम को ऑपरेट करना कंपनियों के लिए अब फायदेमंद नहीं रह गया है. कंपनियां मार्च 2019 तक 1 लाख 13 हजार ATMs को बंद कर सकती हैं. इसमें करीब 1 लाख ऑफ-साइट एटीएम और 15 हजार से ज्यादा व्हाइट लेबल एटीएम हैं.CATMi का कहना है कि नए नोटों के बाजार में आने और दूसरे बदलावों से एडजस्ट करने में उनकी लागत बढ़ रही है.
पढ़ें पूरी खबर- मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के 50% एटीएम
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हरा दिया . टीम इंडिया के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 174 रन का टारगेट था, लेकिन टीम इंडिया इस टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना पाई. इस मैच में भारत के लिए शिखर धवन ने 76 रन की शानदार पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज एडम जंपा और मार्कस स्टॉइनिस ने दो-दो विकेट झटके.
विधानसभा चुनाव पर क्विंट स्पेशल इलेक्शन कवरेज कर रहा है, इस कवरेज में आपको मिलेंगे लीक से हटकर दिलचस्प किस्से. सियासत की जमीनी हकीकत और लोगों के अपने मुद्दे. मध्यप्रदेश के चुनावी कवरेज में हमने बात की बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय से. ये इंदौर से चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी में बागियो के सवाल पर उन्होंने क्या कहा सुनिए
देखें- आकाश विजयवर्गीय का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने भारत सरकार की कई मागों से एक अहम मांग को मान लिया. वॉट्सऐप ने बुधवार को भारत में अपने इंडिया हेड के रूप में अभिजीत बोस को अपॉइंट किया. वॉट्सऐप ने भारत में अपने इंडिया हेड की नियुक्ति ऐसे समय में की है, जब सरकार फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए कंपनी पर दबाव डाल रही है. सरकार ने वॉट्सऐप को एक लोकल टीम बनाने को भी कहा था जो शिकायतों को दूर कर सके. अभिजीत बोस इसके पहले ईजटैप के को-फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- WhatsApp की तलाश खत्म, भारत में अभिजीत बोस को बनाया कंट्री हेड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Nov 2018,08:38 AM IST