मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: जर्मनी में PM पर गरजे राहुल, गुजरात से जवाब देंगे मोदी?

QPodcast: जर्मनी में PM पर गरजे राहुल, गुजरात से जवाब देंगे मोदी?

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

अभिनव भट्ट & शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
फोटो: altered by Quint Hindi

advertisement

ये है क्विंट हिंदी की खास पॉडकास्ट सर्विस और आप सुन रहे हैं मॉर्निंग न्यूज... हर सुबह खबरों का डेली डोज.

जर्मनी में गरजे राहुल

सबसे पहले बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की... जो इस समय जर्मनी में हैं. मोदी  सरकार को घेरते हुए उन्होंने देश में हो रही लिंचिंग की घटनाओं को बेरोजगारी की वजह से पैदा हुए गुस्से से जोड़ा है... उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से लोग काफी नाराज हैं, लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं वो इसी का नतीजा है... राहुल ने ये भी कहा कि दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों को अब सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता... उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा चंद बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है... राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिन के दौरे पर हैं...

गुजरात में मोदी

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल के आरोपों का जवाब क्या देंगे... ये आज उनके गुजरात के एक दिन के दौरे के दौरान पता चलेगा....

जी हां, आज वो वलसाड जिले में हैं... और उन लोगों से मिलेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिला था... इस दौरान सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम होगा और वो एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'स्वदेशी स्मृद्ध‍ि कार्ड ला रही है पतंजलि

चलिए राजनीति तो कभी खत्म न होने वाला खेल हैं...अब कुछ आपकी जेब से जुड़ी बात कर लेते हैं.... पर्स में डेबिट और क्रेडिट कार्ड जरूर रखते होंगे...और अगर आप योग गुरु रामदेव के पतंजलि स्टोर से खरीदारी करने वालों में से हैं तो एक नया कार्ड आपके लिए आने वाला है.

इसका नाम 'स्वदेशी स्मृद्ध‍ि' कार्ड.... इसके जरिए पतंजलि स्टोर से खरीदारी करने पर 5 से 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 5 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

अब कैसे इस कार्ड का इस्तेमाल होगा, क्या-क्या फायदे होंगे, इसके लिए आप क्विंट हिंदी पर लॉग इन कीजिए और दो मिनट के अंदर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

अब बात केरल की करते हैं जहां बाढ़ से हालात काफी खराब हैं. विदेशों से मिल रही राहत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद सामने आया है. बुधवार को केंद्र सरकार ने केरल में बाढ़ राहत अभियान के लिए विदेशों से वित्तीय सहायता स्वीकार करने की संभावना से इनकार किया है.. दरअसल.. UAE ने केरल की सहायता के लिए 700 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव भेजा था, राज्य तो इसे स्वीकार करने के पक्ष में है लेकिन केंद्र की ओर से असहमति बनी हुई है.  

एशियन गेम्स में आज सिंधू और सायना पर रहेगी नजर

एशियन गेम्स का आज पांचवां दिन है और अब तक भारत की झोली में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस रेस में भारत सातवें स्थान पर है.

आज भारत की बैडमिंटन स्टार्स पीवी सिंधू और सायना नेहवाल सिंगल इवेंट के लिए मैदान में उतरेंगी. चौथे दिन शूटिंग रेंज पर भारत का दबदबा कायम रहा...  राही सरनोबत एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गईं. उन्होंने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड हासिल किया...जबकि वुशू खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

वहीं, हॉकी मुकाबलों में भारत की महिला और पुरुष टीम के बीच लगता है इस बात की होड़ चल रही है कि विरोधी टीम को कौन कितने बड़े अंतर से हरा सकता है. बुधवार को हुए मैच में भारत की पुरुष टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 86 साल पुराने अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. तब 1932 ओलंपिक में भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था. इससे पहले मंगलवार को भारतीय महिला टीम ने कजाकिस्तान को 21-0 से रौंद दिया था.

खेलों की बात में क्रिकेट न हो... ऐसा कैसे हो सकता है... और क्रिकेट में विराट की बात न हो न.... ये भी मुश्किल है... इंग्लैंड पर तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही वो धोनी के बाद भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं.. यही नहीं, कोहली ने इस जीत को केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Aug 2018,07:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT