advertisement
ईवीएम पर उठे विवाद को बढ़ता देख अब चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा है. इलेक्शन कमीशन ने अपने लेटर में इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की है. ECI ने कहा कि लंदन में हुए कार्यक्रम में सैयद शुजा द्वारा किए गए दावों की जांच की जाए. शुजा ने दावा किया था कि भारत में इस्तेमाल EVM हैक किए जा सकते हैं. साइबर एक्सपर्ट की तरफ से किए गए दावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस में भी जुबानी जंग छिड़ गई है. केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल चुनाव हारने के डर से यह खुराफात करवा रहे हैं.
वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में बीजेपी के खिलाफ हमला बोलना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बीएसपी प्रमुख मायावती ने आने वाले लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से कराने की मांग की है. नायडू ने कहा कि हैकर ने साबित कर दिया है कि भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है.
आम चुनाव की तैयारी में सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नहीं जुटी हैं, बल्कि सबसे बड़े सर्च इंचन गूगल ने भी 2019 चुनाव के लिए कमर कस ली है. गूगल मार्च से राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाओं को सार्वजनिक करना शुरू करेगा. इसमें लोगों को चुनावी विज्ञापन से जुड़ी हर जानकारी मुहैया करवाई जाएगी. गूगल की तरफ से चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले व्यक्ति और संबंधित विज्ञापन की पूरी जानकारी दी जाएगी. अब गूगल के इस फैसले के बाद साफ तौर पर पता चल पाएगा कि किस राजनीतिक पार्टी ने विज्ञापन के लिए कितना पैसा बहाया है. चुनावों में राजनीतिक पार्टियां करोड़ों रुपये विज्ञापन में बहा देती हैं. इसके लिए गूगल की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिससे लोगों को विज्ञापन पर खर्च की गई रकम की जानकारी मिल पाएगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था साइज के हिसाब से आखिरकार चीन से आगे निकल जाएगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दक्षिण एशिया के लिए रणनीतिक परिदृश्य सेशन को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि चीन ने साउथ एशिया देशों में बुनियादी ढांचे बनाने का जो वादा किया है भारत ये करने के मामले में उससे बेहतर स्थिति में होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है जबकि चीन में ग्रोथ रेट धीमी पड़ रही है.
91वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्मों के नॉमिनेशन जारी कर दिए गए हैं. लॉस एंजिलिस में सैमुअल गोल्डविन थियेटर में हुई अनाउंसमेंट सेरेमनी को एक्टर कुमैल ननजियानी और ट्रेसी ऐली ने होस्ट किया. ऑस्कर नॉमिनेशंस में दो फिल्मों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा. 'Roma' और 'The Favourite' दोनों को 10-10 नॉमिनेशंस मिले. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रही ब्रैडली कूपर और लेडी गागा की 'अ स्टार इज बॉर्न' को 8 नॉमिनेशंस मिले. क्रिश्चियन बेल की 'वाइस' भी 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई. ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी को हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित की जाएगी.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड पहुंच गई है, जहां दोनों टीमें के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच आज मैक्लीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की बात की जाए तो कीवी टीम भी जोरदार फॉर्म में है और उसने अपने ही घर में श्रीलंका को 3-0 से मात देकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined