advertisement
कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक घमासान अब खत्म हो गया है. कर्नाटक विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी फेल हो गए हैं. कल कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई. कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े. बीजेपी अब सरकार बनाने की तैयारी में है. आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें बीएस येदियुरप्पा को नेता चुना जाएगा और इसी हफ्ते उन्हें शपथ भी दिलाई जा सकती है. येदियुरप्पा ने बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं.
ब्रिटेन को बोरिस जॉनसन के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है. लंदन के पूर्व मेयर और यूके के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने गए. बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेंगे. बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की रेस में जेरमी हंट को हराया है. बोरिस जॉनसन आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
55 साल के बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं और उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था. मौजूदा प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने पिछले महीने ब्रेग्जिट मुद्दे पर पार्टी में विद्रोह के बाद और यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न करा पाने की वजह से इस्तीफे का ऐलान किया था.
अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न नहीं दाखिल किया है, तो आपके लिए राहत की खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. ध्यान रहे कि अब आईटीआर फॉर्म 31 अगस्त के बाद फाइल करने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द आईटीआर फॉर्म भर दिया जाए. आप आईटीआर फाइल करके सेक्शन 87A के तहत 5 लाख तक की आय पर छूट ले सकते हैं, लेकिन 2.5 लाख सालाना कमाई होने पर आईटीआर फाइल करना जरूरी होगा.
एक बार फिर मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. अगर आज दिन में ऐसे ही बारिश जारी रही, तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मुंबई के अलावा आज उत्तराखंड में जोरदार बारिश का अनुमान है. भारी बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
लोकसभा ने 'मोटर व्हीकल संशोधन बिल-2019' को मंजूरी दे दी, जिसमें ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सख्त प्रावधान रखे गये हैं. यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. बिल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए जहां जुर्माने को बढ़ाने का प्रावधान किया गया है, वहीं कुछ सजा का भी प्रावधान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2019,08:31 AM IST