मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, सीरीज जीतने उतरा भारत

QPodcast: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, सीरीज जीतने उतरा भारत

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जींद उपचुनाव में कांग्रेस, BJP और चौटाला परिवार की साख दावं पर

हरियाणा के जींद में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग है. इस चुनाव में कांग्रेस ने कैथल से अपने एमएलए और सीनियर लीडर रणदीप सुरजेवाला को टिकट देकर जींद को हॉट सीट बना दिया है. साथ ही ये चुनाव दो फाड़ हो चुके ओम प्रकाश चौटाला परिवार के लिए विरासत की लड़ाई है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी पहली बार जींद में अपना खाता खोलने को बेचैन है. बीजेपी ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को टिकट देकर नॉन जाट वोटरों को अपने पाले में लाने में जुटी है. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. INLD के चौटाला परिवार में फूट के बाद बनी जननायक जनता पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में है. जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को टिकट दिया है. जींद उपचुनाव में 1,69,210 मतदाता 21 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

राजस्थान के रामगढ़ में भी उपचुनाव

वहीं दूसरी ओर अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहे हैं. यहां कांग्रेस से साफिया जुबेर खान, बीजेपी से सुखवंत सिंह और बीएसपी से जगत सिंह मैदान में हैं. राजस्थान में पिछले साल 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के समय इस सीट से बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया था. इसके बाद यहां चुनाव स्थगित करना पड़ा था. अब रामगढ़ और जींद उपचुनाव का रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा.

नितिन गडकरी बोले, सपने अगर पूरे नहीं किये तो जनता पिटाई भी करती है

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे दिया है जिससे उनकी अपनी ही पार्टी मुश्किल में दिख रही है. मुंबई में एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़े-बड़े वादे करने वाले नेताओं को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि- "सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किये तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें. मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं. मैं जो बोलता हूं वो 100% डंके की चोट पर पूरा होता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में जीत के बाद राहुल की पहली रैली

2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की सभा को संबोधित करने के लिए आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश के दौरे पर हैं. बता दें कि 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत का आधार कांग्रेस किसानों को मान रही है और इसीलिए किसान आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस इस बार 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है.

सीरीज जीतने उतरी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे आज माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे वनडे में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है. जबकि बैन के बाद लौट रहे हार्दिक पंड्या को विजय शंकर की प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा. भारत अगर इस मुकाबले को जीतता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई वनडे सीरीज में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT