मेंबर्स के लिए
lock close icon

QPodcast: अब एडल्टरी नहीं है अपराध, एशिया कप का फाइनल आज

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी & शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अब एडल्टरी नहीं है अपराध

सुप्रीम कोर्ट ने एक और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि अब एडल्टरी, यानी शादीशुदा लोगों के लिए शादी से बाहर संबंध रखना कानून की नजर में अपराध नहीं है. इसी के साथ, इन मामलों में सिर्फ पुरुष को दोषी मानने वाली आईपीसी की धारा 497 को कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हर किसी को बराबरी का अधिकार है.

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पति पत्नी का मालिक नहीं है. एडल्टरी तलाक का आधार हो सकता है, लेकिन अपराध नहीं. हालाकिं फैसले में ये भी कहा गया है कि अगर एडल्टरी की वजह से एक जीवनसाथी खुदकुशी कर लेता है तो उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलेगा.

इस मामले में एक खास बात ये भी रही कि बेंच में शामिल जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने अपने ही पिता जस्टिस वाई.वी. चंद्रचूड़के 33 साल पुराने फैसले को गलत ठहराते हुए उसे पलट दिया.

अयोध्या जमीन विवाद में 29 अक्टूबर से सुनवाई का रास्ता साफ

मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े इसी मामले पर फैसला सुनाया. मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में कोर्ट ने कहा है कि नमाज पढ़ना तो इस्लाम का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन नमाज मस्जिद में पढ़ी जाए ये धर्म का अभिन्न हिस्सा नहीं है. ऐसे में कोर्ट ने साल 1994 के एक फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए संवैधानिक पीठ मतलब बड़ी बेंच के पास ये मामला भेजने से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के मुख्य केस की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है. जो साल 2011 के बाद से रुकी हुई है. अब अयोध्या राम मंदिर- बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर से फिर से शुरू होगी.

एमपी में गरजे राहुल, आज दौरे का दूसरा दिन

विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में दो दिन के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दौरे की शुरुआत सतना के चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर के दर्शन से की. इसके बाद राहुल ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने रीवा में रोड शो किया, जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. एक रैली में केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के पास कमलनाथ जैसे अनुभवी और ज्योतिरादित्य जैसे युवा नेता जैसे दोहरी ताकत है. दोनों मिलकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं.

आज राहुल रीवा से रवाना होकर बारोन गांव पहुंचेंगे. इसके बाद वे बैकुंठपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे और लाल गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे. इसके बाद वे चुमारी में नुक्कड़ सभा करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेट्रोल में जारी उछाल

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पेट्रोल में तो अब तक इस बात का कंपिटीशन है कि पहले सेंचुरी यानी 100 कौन सा शहर लगाता है. आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है..  दिल्ली में पेट्रोल आज 22 पैसे बढ़कर 83 रुपये 22 पैसे पहुंच चुका है.. तो डीजल 19 पैसे बढ़कर 74 रुपये 42 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये के करीब है.  मुंबई में पेट्रोल अब  90.57  पैसे प्रति लीटर मिल रहा  है. और डीजल 79.01 पैसे.

एशिया कप: भारत और बांग्लादेश आज भिड़ेंगे फाइनल में

एशिया का चैंपियन कौन बनेगा? आज इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. जी हां टीम इंडिया आज एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से टकराने जा रही है. मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है. 2016 में हुए टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.  बांग्लादेश की टीम भी अच्छी फॉर्म में है उन्होंने सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

हमें आपके सुझाव मिल रहे हैं. आपके सुझाव को देखते हुए हम और बेहतर और जरूरी खबरें बताने की कोशिश भी कर रहे हैं.. इसके अलावा इस पॉडकास्ट को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Sep 2018,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT