मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:बापू की 150वीं जयंती,BJP को रोकने के लिए कांग्रेस की बैठक

QPodcast:बापू की 150वीं जयंती,BJP को रोकने के लिए कांग्रेस की बैठक

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हैप्पी बर्थडे बापू

आज भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी, यानी हमारे प्यारे बापू का जन्मदिन है.. तो हैप्पी बर्थडे बापू. गांधी जयंती के साथ भारत के दूसरे प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान' लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जन्मदिन है. शास्त्री जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था.

आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में बापू का जन्म हुआ था. इस गांधी जयंती के मौके हम सब बापू के अहिंसा के रास्ते पर चलने की शुरुआत करें...बापू ने कहा था कि लंबे-लंबे भाषणों से कहीं ज्यादा जरूरी है इंच भर कदम बढ़ाना... तो चलिए हम भी कदम बढ़ाते हैं आज की बड़ी खबरों की ओर.

BJP को 2019 में रोकने के लिए वर्धा में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

महात्मा गांधी की कर्मस्थली या कहें गांधी सिटी वर्धा में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है. 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए ये बैठक बहुत अहम है. लेकिन इस बार खास बात ये है कि ये बैठक महात्मा गांधी के वर्धा में होने जा रही है. दरअसल, कांग्रेस ये बताने की कोशिश करेगी कि मौजूदा राजनीति में सत्य, अहिंसा और भाईचारा कम हुआ है. उनकी जगह झूठ, हिंसा और नफरत की राजनीति ने ले ली है.

इस दौरान कांग्रेस की तरफ से पैदल मार्च भी निकाला जाएगा और गांधीजी के सेवाग्राम आश्रम में राहुल गांधी प्रार्थना सभा भी करेंगे.

महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी के आखिरी 12 साल इसी सेवाग्राम आश्रम में गुजारे. अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की रूपरेखा भी यहीं तैयार हुई. अब कांग्रेस का कहना है कि वो नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो आंदोलन की मुहिम वर्धा से शुरू करेगी.

दिल्ली में आज गूंजेंगी किसानों की आवाजें

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों ने सरकार को उनके वादे याद दिलाने के लिए आंदोलन का रास्ता चुना है. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों के साथ आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को बातचीत रात 2 बजे तक बेनतीजा रही. सरकार उन्हें दिल्ली आने से पहले ही रोकना चाहती है. किसान कर्जमाफी, बिजली के दाम घटाने, किसानों के लिए पेंशन जैसी कई मांगों को लेकर आज राजघाट से संसद तक मार्च करने वाले हैं. किसानों की ये रैली 23 सितंबर को हरिद्वार से चली थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरुण जेटली ने बैंकों की ओर से किए गए राइट-ऑफ पर दिया जवाब

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैंकों की ओर से किए गए राइट-ऑफ से की गई कर्जमाफी को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राइट-ऑफ से किसी भी तरह की कर्जमाफी नहीं हुई है और बैंकों की वसूली की प्रक्रिया सख्ती से जारी है. सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकारी बैंकों ने पिछले चार साल में वसूली गई रकम का सात गुना कर्ज माफ (राइट-ऑफ) किया है.

SBI ने घटाई ATM से पैसा निकालने की लिमिट

एटीएम से पैसा निकालने को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बड़ा फैसला लिया है, SBI ने ATM से पैसा निकालने की लिमिट घटा दी है. अब तक SBI के एटीएम से एक दिन के अंदर 40 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं, लेकिन नए नियम के बाद 24 घंटे में महज 20 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे. बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है. यह नया नियम इसी साल 31 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 के करीब

हर रोज की तरह आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 83.85 पैसे हो  गया है.  वहीं डीजल 16 पैसे बढ़कर 75.25/litre मिल रहा है.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Oct 2018,08:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT