मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:तीन तलाक बिल राज्यसभा में, बांग्लादेश में शेख हसीना जीतीं

QPodcast:तीन तलाक बिल राज्यसभा में, बांग्लादेश में शेख हसीना जीतीं

सुनें आज की बड़ी खबरें

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

साल में सबसे सस्ता पेट्रोल

आज इस साल का आखिरी  दिन है. और आपके लिए इस बीतते साल में एक गुड न्यूज है. अब पेट्रोल की कीमतें साल 2018 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. साथ ही डीजल की कीमतें भी 23 पैसे प्रति लीटर कम होकर 9 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. सिर्फ एक दिन को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार गिरावट जारी है और अब यह 2018 के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. डीजल मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर है. पेट्रोल 18 अक्टूबर से लेकर अब तक 13 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है, जबकि इन ढाई महीनों में डीजल की कीमतों में 12.06 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है.

तीन तलाक बिल आज राज्यसभा में

तीन तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश होने जा रहा है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद के ऊपरी सदन में तीन तलाक बिल को पेश करेंगे लेकिन इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वह मौजूदा स्वरूप में इस बिल को पास नहीं होने देगी. गुरुवार को लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 245, जबकि विपक्ष में 11 वोट पड़े थे. इससे पहले कांग्रेस, AIADMK और TMC सहित कई पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया था. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा है कि AIADMK सहित जो दल कई मुद्दों पर सरकार का समर्थन करते हैं, उन्होंने भी इस बिल का विरोध किया.'' विपक्ष ने तीन तलाक बिल के कई प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही विपक्ष इस बिल को संसद की सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा है.

बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी

बांग्लादेश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली अवामी लीग ने जीत दर्ज की है. इस तरह हसीना के चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. इससे पहले अवामी लीग द्वारा धांधली के आरोपों के बीच चुनावी हिंसा हुई. हिंसा में कम से कम 17 लोगों के मरने की खबर है. चुनावी हिंसा में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. बीएनपी के छह उम्मीदवारों सहित कम से कम सात उम्मीदवारों ने चुनावों से हटने की घोषणा की. इनमें से ज्यादातर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदान केन्द्रों से उनके एजेंटों को बाहर कर दिया.

पी चिदंबरम का अगस्ता वेस्टलैंड पर पलटवार

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के कथित खुलासे पर BJP और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मीडिया पर बिनी किसी सबूत मामले की पड़ताल करने और फैसला सुनाने की नई बेहतर प्रणाली विकसित करने का आरोप लगाया है. चिदंबरम ने कहा कि यह सिस्टम कंगारू अदालतों से भी आगे निकल गया है. पी चिदंबरम ने रविवार को एक के बाद कई ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यदि सरकार, ED और मीडिया का बस चले तो इस देश में मामलों की सुनवाई टीवी चैनलों पर ही होने लगेगी."

लॉलीपॉप वाले बयान पर शरद पवार ने PM मोदी पर निशान साधा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी को लॉलीपॉप बताया था. NCP प्रमुख शरद पवार ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस तरह की भाषा देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती. पवार ने कहा कि वास्तव में केंद्र को उन राज्यों को आर्थिक मदद देनी चाहिए जो किसानों का कर्ज माफ कर रहे हैं. लेकिन ऐसा करने के बजाए प्रधानमंत्री किसानों को राहत पहुंचाने के प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT