Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, जो 24 सालों से बांधती आ रही हैं राखी

पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, जो 24 सालों से बांधती आ रही हैं राखी

मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन ने गिफ्ट की पति की बनाई पेंटिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम मोदी को देशभर से राखी बांधने प्रधानमंत्री आवास पहुंचती हैं महिलाएं 
i
पीएम मोदी को देशभर से राखी बांधने प्रधानमंत्री आवास पहुंचती हैं महिलाएं 
(फोटोः @PIB_India )

advertisement

रक्षाबंधन के दिन तमाम स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. लेकिन इनमें एक महिला ऐसी भी थी जो पाकिस्तान से हैं और पिछले 24 सालों से हर साल नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं.

कमर मोहसिन शेख मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं. शादी के बाद वह भारत आ गई थीं. तभी से वह गुजरात के अहमदाबाद में रह रही हैं. उनके पति एक पेंटर हैं.

24 साल से चला आ रहा है ये सिलसिला

कमर मोहसिन शेख पिछले 24 सालों से मोदी को राखी बांधती आ रही हैं. कमर मोहसिन शेख पीएम नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं और उनके एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता होने के दिनों से ही उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी बांधने उनके घर जाती हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी मोहसिन शेख से काफी स्नेह रखते हैं. हर साल कमर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करती हैं और पूरे रीति रिवाज के साथ उन्हें राखी बांधती हैं.

कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि साल 2017 में उन्होंने सोचा था कि पीएम मोदी काम में व्यस्त होंगे, इसलिए वह राखी बांधने नहीं जाएंगी. लेकिन पीएम मोदी ने दो दिन पहले उन्हें खुद फोन करके आने के लिए कहा. मोहसिन कहती है कि उस फोन कॉल से उन्हें बेहद खुशी हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी बहन ने की पीएम मोदी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना

नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने दिल्ली में उनके स्वस्थ रहने की दुआ की. साथ ही उन्होंने अपने पति द्वारा तैयार एक पेंटिंग भी पीएम मोदी को दी. कमर मोहसिन शेख ने कहा-

‘मुझे हर साल एक बार बड़े भाई (पीएम मोदी) को राखी बांधने का अवसर मिलता है. मैं बहुत खुश हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि अगले 5 साल उनके लिए इतने अच्छे हों कि पूरी दुनिया उनके द्वारा किए गए सकारात्मक फैसलों को पहचान सके. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना करती हूं.’  

बता दें, हर साल रक्षाबंधन के मौके पर देशभर से कई महिलाएं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और स्कूली छात्राएं पीएम को राखी बांधने के लिए उनके आवास पर पहुंचती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT