Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q बुलेटः बगदाद में विस्फोट, आज होगी आडवाणी, उमा और जोशी की पेशी

Q बुलेटः बगदाद में विस्फोट, आज होगी आडवाणी, उमा और जोशी की पेशी

पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें 

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)
null

advertisement

1. बगदादः कार बम विस्फोट में 13 की मौत, 24 घायल

बगदाद में एक कार बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका मंगलवार सुबह एक फेमस आइसक्रीम शॉप के बाहर हुआ. धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए घटना के वीडियो के मुताबिक, धमाका होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ खून और मांस के चीथड़े बिखर गए. धमाका काफी जोरदार बताया जा रहा है. जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त सड़क पर काफी चहल-पहल थी.

2. बाबरी केस: CBI की स्पेशल कोर्ट में आज होगी आडवाणी, उमा और जोशी की पेशी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में उन पर आरोप भी तय होंगे.

इन नेताओं के ऊपर बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, देश की एकता को तोड़ने का आरोप है.

3. बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मंत्री स्वाति सिंह से CM ने मांगी सफाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री स्वाति सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह द्वारा एक बीयर बार का उद्घाटन किये जाने के संबंध में मीडिया में प्रसारित खबरों का संज्ञान लिया है.

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वाति सिंह से संपूर्ण प्रकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. योगी ने उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी दिये हैं. उल्लेखनीय है कि स्वाति सिंह द्वारा एक बीयर बार के उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हो गयीं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. आज देशभर में बंद रहेंगी दवा दुकानें

दवाओं की ब्रिक्री को लेकर ‘‘सख्त'' नियमों के विरोध में आज मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के अनुसार, उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे. लेकिन इसे सुना नहीं गया और इसके बाद एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया.

एआईओसीडी ने कहा, ‘‘हमेें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है.'' यह संगठन मंगलवार को जंतर-मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है.

5. मर्केल के साथ हुई बहुत अच्छी बातचीतः पीएम मोदी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से सोमवार को हुई मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोनों के बीच ‘‘बहुत अच्छी बातचीत'' हुई. जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के महल ‘श्लॉस मीजबर्ग' के बाग में खिली धूप में दोनों नेता साथ में टहले. बैठक ‘श्लॉस मीजबर्ग' की आगंतुक पुस्तिका में मोदी के हस्ताक्षर करने के साथ शुरु हुई.

बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘चांसलर मर्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.'' बैठक को एक बेहद अनौपचारिक मामला बताया गया. मोदी के दो दिन के जर्मनी के दौरे के औपचारिक कार्यक्रम कल से शुरु होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT