advertisement
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके के एक मशहूर रेस्तरां में बीते शुक्रवार हुए आतंकवादी हमले की शिकार हुई भारतीय नागरिक तारिषी जैन का शव आज ढाका से नई दिल्ली लाया जाएगा. जिसके बाद तारिषी का अंतिम संस्कार गुड़गांव में होगा.
पारिवारिक सूत्रों ने रविवार शाम को बताया कि 19 वर्षीय तारिषी जैन का शव सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद तारिषी के पैतृक शहर फिरोजाबाद तक आने में काफी बिलम्ब होगा, इसलिए ढाका से शव दिल्ली पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार नोएडा में ही किया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो द जिनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से आज (4 जुलाई) मुलाकात करेंगे.
मोदी खिलाड़ियों से अनौपचारिक तौर पर बातचीत करेंगे और पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देंगे. भारत ओलंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अभी तक 13 खेल प्रतिस्पर्धाओं में क्वालिफाइ कर लिया है.
सउदी अरब के जेद्दाह शहर में अमेरिकी दूतावास के पास एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार सुबह हमला किया. सरकार से जुड़ी सउदी समाचार साइटों ने यह जानकारी दी. ओकाज समाचार वेबसाइट ने कहा कि हमलावर इस हमले में मारा गया और किसी अन्य के मरने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
हमलावर कार में सवार होकर एक मस्जिद और अस्पताल की ओर जा रहा था, जो जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट हैं. एक अन्य समाचार वेबसाइट सबक के मुताबिक, बम हमले में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. सउदी अरब में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस घटना के बारे में तत्काल बात नहीं हो पाई है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जेद्दाह में हुए विस्फोट की खबरों के बारे में पता है.
इराक की राजधानी बगदाद में आतंकवादी हमले में 130 लोगों की मौत हो गई. हमले में 100 से अधिक लोग घायल हो गए. रविवार को आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट किए. उनके निशाने पर वो लोग आए जो ईद की खरीदारी के लिए शहर के व्यस्त इलाकों में पहुंचे थे.
पहला हमला मध्य बगदाद के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र करादा में हुआ जिसमें 125 लोग मारे गए. घटना में 100 लोग घायल हुए हैं. करादा एक शिया बहुल इलाका है. दूसरा विस्फोट पूर्वी बगदाद में हुआ, जब आईईडी में विस्फोट हो गया. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए.
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ऑनलाइन बयान जारी कर करादा हमले की जिम्मेदारी ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने अफ्रीका यात्रा पर रवाना होने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया है. खबर है कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट से रामशंकर कठेरिया और निहालचंद की छुट्टी हो सकती है. वहीं अनुप्रिया पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला और रामदास अठावले को मोदी के मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकती है. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ एक राज्य मंत्री को भी लगाया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)