Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटः IOC की सदस्य बनीं नीता, BJP का यूटर्न और LG जंग का फरमान

Qबुलेटः IOC की सदस्य बनीं नीता, BJP का यूटर्न और LG जंग का फरमान

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः द क्विंट)
i
(फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

1. नीता अंबानी आईओसी की पहली भारतीय महिला सदस्य नियुक्त

नीता अंबानी (फोटोः IANS)

रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का व्यक्तिगत सदस्य चुना गया। इसके साथ ही वह आईओसी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला सदस्य बन गईं।

2. हम ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं चाहते: एम वेंकैया नायडू

पक्ष-विपक्ष की राजनीति में एक नाटकीय मोड़ लेते हुए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भाजपा ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं चाहती है, बल्कि उसे मुख्य विपक्षी दल के रूप में चाहती है.

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू (फोटोः ANI)

उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में विकास पर एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए नायडू ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी तो पार्टी ने संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया था.

हमने कभी नहीं कहा कि हम ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते हैं. हम मुख्य विपक्षी पार्टी के रुप में कांग्रेस की तरह पार्टी चाहते हैं ताकि हम हमेशा लाभान्वित होते रहें.
<b> एम वेंकैया नायडू</b>

नायडू की इस प्रतिक्रिया के पीछे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का वह बयान है जिसमें उन्होंने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ अभियान चलाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराया था.

पढ़ें पूरी खबर.

3. पाकिस्तान की ‘नापाक’ हरकत की जानकारी आज संसद में देंगे राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फोटोः IANS)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों के रिश्तों के बीच में और भी तनाव बढ़ गया है. इस्लामाबाद में आयोजित सार्क सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह की पूरी स्पीच को ब्लैकआउट कर दिया. इतना ही नहीं गृहमंत्री पाकिस्तान की ओर से आयोजित किए गए लंच में भी शामिल नहीं हुए. आज शुक्रवार को राजनाथ सिंह संसद में पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी देंगे.

पढ़े पूरी खबर.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. CM केजरीवाल के आवास के पास प्रोटेस्ट पर बैन गैरकानूनीः LG

(फोटोः द क्विंट)

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने एसडीएम के आदेश पर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन को प्रतिबंधित किए जाने को गैर कानूनी बताया है. एलजी ने प्रतिबंध लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इलाके में धारा 144 लगाने का अधिकार सिर्फ डीसीपी रैंक के अधिकारियों के पास होता है. इसके साथ ही नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने भी एसडीएम पर पुलिस के काम में दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए आदेश वापस लेने के लिए कहा है. पढ़े पूरी खबर.

पढ़े पूरी खबर.

5. पाक चॉपर की क्रैश लैंडिंग, तालिबान ने 7 को बनाया बंधक

प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटोः Twitter)

पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को अफगानिस्तान में क्रैश लैंड हो गया. तालिबान ने हेलीकॉप्टर को आग के हवाले कर दिया और उसमें सवार सभी सात लोगों को बंधक बना लिया. स्थानीय डिस्ट्र‍िक्ट गवर्नर हमीदुल्ला हामिद ने बताया कि तालिबान के आतंकवादियों ने हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें अज्ञात जगह पर ले गए हैं. बंधक बनाए गए लोगों में एक रूस का नागरिक भी है.

पढ़ें पूरी खबर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Aug 2016,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT