Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-बुलेटः वेतन आयोग से नाराज कांग्रेस, BSEB से आंसर शीट गायब

Q-बुलेटः वेतन आयोग से नाराज कांग्रेस, BSEB से आंसर शीट गायब

बारामूला में 2 आतंकी ढेर, फलुजा में 250 आतंकियों का सफाया

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

1. J&K: बारामूला से दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोपोर इलाके से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

सुरक्षाबल इन दिनों खुफिया एजेंसियों द्वारा करीब 60 आतंकियों के सीमापार से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की खबर के बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बीते हफ्ते सुरक्षाबलों ने बारामूला इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया था.

2. 7वां वेतन आयोग ‘सबसे खराब और एकतरफा’ : कांग्रेस

केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की वेतन बढ़ोत्तरी की घोषणा को कांग्रेस ने ‘एकतरफा और अपर्याप्त’ बताया है. कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पिछले सात दशकों में ‘यह सबसे कम वेतन वृद्धि’ है.

(फोटो: ANI)

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार के 98 लाख कर्मचारी वेतन और भत्तों में नाकाफी वृद्धि से निराश महसूस कर रहे हैं. यह ऐसे समय पर किया गया है जब महंगाई चरम पर है और दामों में हर तरफ से इजाफा हो रहा है.

छठे वेतन आयोग ने वेतन और भत्तों में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी की सिफारिश की थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया था. सातवें वेतन आयोग ने 14.29 फीसदी वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है और मोदी सरकार ने महज 15 फीसदी बढ़ाया है.
<b>कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला</b>

3. इराक के फलुजा में अमेरिकी हवाई हमले में ISIS के 250 आतंकी ढेर

अमेरिकी सेना ने इराक के फलुजा में हवाई हमलों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के करीब 250 लड़ाकों को ढेर कर दिया है. अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज को अमेरिकी सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईराक के शहर फलुजा में अमेरिकी सेना ने बड़ी सैन्य कार्रवाई के तहत हवाई हमला किए, जिसमें इस्लामिक स्टेट के बड़े कब्जे वाले इलाके को ध्वस्त कर दिया गया.

(फोटोः Fox News)

अमेरिकी सेना की ओर से ये कार्रवाई इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के 24 घंटों के भीतर की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. बिहार शिक्षण बोर्ड ऑफिस से गायब 12वीं के एग्जाम की कॉपियां

बिहार की आर्ट्स विषय की टॉपर रहीं रूबी राय से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सामने आया है शिक्षण बोर्ड ऑफिस के स्ट्रॉन्ग रूम से इंटर एग्जाम की आंसर शीट गायब होने का.

(फोटो: The Quint)

इस खबर के बाद टॉपर घोटाले की जांच में जुटी एसआईटी के कान खड़े हो गए हैं. दरअसल, आंसर शीट को इंटर काउंसिल के स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. जांच के बीच अचानक कॉपियां कैसे गायब हो गईं? अब एसआईटी इसके पीछे की साजिश को सुलझाने में लगी है. टॉपर स्कैम में पिछले दिनों रूबी रॉय को अरेस्ट किया ही जा चुका है.

5. पाकिस्तान में 6 महीने और रह सकेंगे अफगान शरणार्थी

पाकिस्तान ने कहा है कि बड़ी संख्या में मौजूद अफगान शरणार्थियों को वो अपने देश में और 6 महीने रहने की इजाजत देगा. पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों के जाने की समयसीमा खत्म होने से ठीक एक दिन पहले यह घोषणा की. आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में लगभग 15 लाख अफगान शरणार्थी हैं, जो रिकॉर्ड में दर्ज हैं. लगभग इतने ही शरणार्थी और होंगे जो रिकॉर्ड में कहीं दर्ज नहीं हैं.

(फाइल फोटोः AP)

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान शरणार्थियों में कुछ तो ऐसे हैं जो 37 वर्ष पहले तत्कालीन सोवियत रूस के अफगानिस्तान पर हमले के बाद से ही पाकिस्तान में रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के प्रमुख पिछले हफ्ते पाकिस्तान आए थे, जिन्होंने अफगान शरणार्थियों के रहने की अवधि बढ़ाने के लिए कहा था. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शरणार्थियों के शिविर पाकिस्तान के खिलाफ काम करने वाले चरमपंथियों की पनाहगाह बन गए हैं.
पाकिस्तान इस मामले में अफगान सरकार के साथ काम कर रहा है. अपनी मर्जी से अफगानिस्तान लौटने वाले शरणार्थियों की संख्या में इस साल तेजी से गिरावट आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT