advertisement
केरल के कोझिकोड में आरएसएस दफ्तर के पास बम फेंके जाने की खबर आ रही है. यह हादसा कोझिकोड के नदापुरम में हुआ है. हादसे में 3 आरएसएस के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घायल कार्यकर्ताओं को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जिले के नदापुरम के नजदीक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर पर कुछ अज्ञात लोगों ने आज बम फेंक दिया जिसमें चार RSS कार्यकर्ता घायल हो गए. बता दें कि इससे पहले भी 26 जनवरी को रात को राज्य में आरएसएस के 2 दफ्तर पर बम फेंके गए थे. ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए.
पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआईडी ने दावा किया है कि बच्चों की तस्करी के मामले से BJP के बड़े नेताओं के नाम जुड़े हैं. पुलिस ने पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के पूछताछ की गुंजाइश से भी इनकार नहीं किया है.
पुलिस ने बताया कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली की भूमिका की जांच चल रही है. वहीं BJP का मानना है कि यह ममता बनर्जी की बदले की सियासत का मामला है. वह रोज वैली और शारदा चिट फंड स्कैम का बदला ले रही हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों में चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बड़ी टिप्पणी की है. राष्ट्रपति ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. बल्कि तार्किक विचार-विमर्श और बहस में हिस्सा लेना चाहिए.
राष्ट्रपति ने कहा कि यह देखना दुखद है कि छात्र हिंसा और अशांति के भंवर में फंसे हुए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ये बातें गुरुवार को केरल के कोच्चि में छठे केएस राजामोनी मेमोरियल लेक्चर के दौरान कही.
यूपी में चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. अब सिर्फ दो चरणों का मतदान होना बाकी है, जिसमें छठे चरण का मतदान शनिवार को होगा. छठे चरण में 635 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस चरण में भी महज नौ फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में सात जिलों आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
फेसबुक पर खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो के जरिए शिकायत कर चुके बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तेज बहादुर ने लोगों से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए और साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.
तेजबहादुर ने कहा है कि पीएम का ही कहना था कि भ्रष्टाचार को जड़ से निकाल फेंका जाएगा, इसलिए उन्होंने बीएसएफ का खाने वाला वीडियो बनाया था. इस वीडियो में तेज बहादुर ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)