advertisement
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने मुहर्रम के दिन प्रमुख शिया दरगाह पर हमला कर दिया. इस हमले में 14 लोग मारे गए, जबकि 26 लोगों के घायल होने की खबर है. खबरों की मानें तो धमाके के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई थी.
मारे गए 14 लोगों में एक पुलिसकर्मी भी है. जिस समय शहर के प्रमुख शिया धर्मस्थल कार्ते सखी पर हमला हुआ, उस समय वहां शिया समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जमा थी. अफगान मीडिया ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि हमला करने वालों को मौके पर ही मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पंपोर की ईडीआई बिल्डिंग में दो दिन बाद भी CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हालांकि पुलिस ने मंगलवार शाम को एक आतंकी को मार गिराया. वहीं इसमें दो जवानों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 2-3 आतंकी हैं.
सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकी ईडीआई बिल्डिंग में पीछे से आए थे. उन्होंने सोमवार सुबह से गोलीबारी शुरू की. इसके जवाब में सुरक्षाबल भी लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है. इसका जवाब देते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर की शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के विकास और आतंकी संगठनों से उसके संबंधों का हवाला दिया.
ये बातें भारतीय राजदूत वेंकटेश वर्मा ने कॉन्फ्रेंस ऑन डिसआर्मामेंट में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की राजदूत तहमीना जंजुआ की बात के जवाब में कही. वर्मा ने कहा कि शांति और स्थायित्व को सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद को मिलने वाले बढ़ावे और लगातार परमाणु शक्ति को विस्तार देने से है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पास जिन-जिन विभागों का मंत्री पद था, उनकी जिम्मेदारी राज्य के वित्तमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को सौंपी गई है. मंगलवार को राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सीएम जयललिता के सुझाव पर पन्नीरसेल्वम उनके विभागों का काम देखेंगे. बता दें कि 2014 में करप्शन के आरोप में जेल गई थी, उस दौरान भी पन्नीर सेल्वम को ही सीएम का काम सौंपा गया था.
जयललिता के पास लोक सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, समान्य प्रशासन, जिला राजस्व अधिकारी, पुलिस और गृह था. पन्नीरसेल्वम ही मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
भारत ने कबड्डी विश्व कप के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 57-20 से बुरी तरह हर दिया है. इसी जीत के साथ भारत खुद को सेमीफाइनल के रेस में बनाए रखने में कामयाब हुआ है.
इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप में 11 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. यह ग्रुप-ए में भारत की दूसरी जीत है. शुरुआत से ही भारत ने बांग्लादेश पर जबरदस्त दबाव बना लिया था और इसे अंत तक कायम रखते हुए एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया।
भारत के लिए अजय ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होने सुपर 10 हासिल करते हुए 11 अंकों पर कब्जा किया। उनके अलावा परदीप नरवाल ने भी रेडिंग में 8 अंक हासिल किये. भारत का अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)