advertisement
पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोटों लगी पाबंदी की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने बैंकों और एटीएम में नकदी की उपलब्धता के अलावा लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. गुरुवार को ही आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नए नियम लागू करने को कहा था. इसमें किसानों और शादी वाले परिवारों को कैश निकालने में छूट दी थी.
पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी भी दोनों ओर से गोलाबारी जारी है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पालनवाला में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
रक्षा प्रवक्ता का देर रात बयान आया कि "हमारे सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी जारी है."
राज्यसभा में अपोजिशन लीडर गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण देशभर में जितने लोगों की मौत हो चुकी है, उतने तो पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भी उरी हमले में नहीं मारे थे.
आजाद के बयान देते ही सत्ता पक्ष के सदस्य विरोध में उठ खड़े हुए और खूब हो-हल्ला मचाया और आजाद से माफी मांगने के लिए कहा.
आम लोगों को भीड़ से राहत देने के लिए सरकार ने लोगों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है. अब कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपो पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके रोजाना 2,000 रुपये तक की नकदी निकाली जा सकती हैं.
जिन पेट्रोल पंपो पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पहले से हैं, वहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पीओएस मशीन का इस्तेमाल आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा देने के लिए किया जाता है.
यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगी.
भारत और जापान के बीच हालही में हुई न्यूक्लियर डील में एक क्लॉज ‘टर्मिनेशन’ का भी है. इसके मुताबिक अगर भारत न्यूक्लियर टेस्ट करता है तो जापान को ये डील रद्द करने का अधिकार होगा. सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये क्लॉज बाध्यकारी नहीं है. इसके बावजूद ये सवाल उठ रहा है कि क्या समझौता बचाने के लिए भारत अब कोई न्यूक्लियर टेस्ट नहीं करेगा.
11 नवंबर को भारत और जापान के बीच न्यूक्लियर डील हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो अबे ने न्यूक्लियर डील पर हस्ताक्षर किए थे. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के कहा था, “परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौते पर हुआ हस्ताक्षर एक ऐतिहासिक कदम है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)