Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, सरहद पार से फिर हुई फायरिंग

Qबुलेट: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, सरहद पार से फिर हुई फायरिंग

पाकिस्तान ने जम्मू में भारतीय चौकियों पर की गोलाबारी, नोटबंदी पर गुलाम नबी आजाद ने दिया विवादास्पद बयान

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो: altered by The Quint)
i
(फोटो: altered by The Quint)
null

advertisement

1. नोटबंदीः पीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोटों लगी पाबंदी की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.

(फाइल फोटोः PTI)

समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने बैंकों और एटीएम में नकदी की उपलब्धता के अलावा लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. गुरुवार को ही आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नए नियम लागू करने को कहा था. इसमें किसानों और शादी वाले परिवारों को कैश निकालने में छूट दी थी.

2. J&K: पाक ने भारतीय चौकियों पर की गोलाबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी भी दोनों ओर से गोलाबारी जारी है.

(फाइल फोटो: PTI)

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पालनवाला में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शाम 7.15 बजे शुरू हुई. उन्होंने हमारी चौकियों को निशाना बनाकर 82 एमएम मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित हथियार से गोलीबारी की.
<b> लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता, रक्षा प्रवक्ता </b>

रक्षा प्रवक्ता का देर रात बयान आया कि "हमारे सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी जारी है."

3.आतंकवाद से अधिक नोटबंदी से मरे लोगः आजाद

राज्यसभा में अपोजिशन लीडर गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण देशभर में जितने लोगों की मौत हो चुकी है, उतने तो पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भी उरी हमले में नहीं मारे थे.

जितने लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से नहीं मरे, उतने लोग सरकार की गलत नीति से चले गए. जिन मजदूरों और किसानों की मौत हुई है, उनकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है और किसे सजा दी जाएगी?
<b> गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता</b>

आजाद के बयान देते ही सत्ता पक्ष के सदस्य विरोध में उठ खड़े हुए और खूब हो-हल्ला मचाया और आजाद से माफी मांगने के लिए कहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. पेट्रोल पंप पर मौजूद पीओएस मशीन से निकालिए रोजाना 2000 रुपए

आम लोगों को भीड़ से राहत देने के लिए सरकार ने लोगों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है. अब कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपो पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके रोजाना 2,000 रुपये तक की नकदी निकाली जा सकती हैं.

(फोटो: iStock)

जिन पेट्रोल पंपो पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पहले से हैं, वहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पीओएस मशीन का इस्तेमाल आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा देने के लिए किया जाता है.

यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगी.

5. भारत-जापान परमाणु करार में है ‘टर्मिनेशन’ क्लॉज

भारत और जापान के बीच हालही में हुई न्यूक्लियर डील में एक क्लॉज ‘टर्मिनेशन’ का भी है. इसके मुताबिक अगर भारत न्यूक्लियर टेस्ट करता है तो जापान को ये डील रद्द करने का अधिकार होगा. सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये क्लॉज बाध्यकारी नहीं है. इसके बावजूद ये सवाल उठ रहा है कि क्या समझौता बचाने के लिए भारत अब कोई न्यूक्लियर टेस्ट नहीं करेगा.

(फोटो: IANS)

11 नवंबर को भारत और जापान के बीच न्यूक्लियर डील हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो अबे ने न्यूक्लियर डील पर हस्ताक्षर किए थे. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के कहा था, “परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौते पर हुआ हस्ताक्षर एक ऐतिहासिक कदम है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT