Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटः भारत की होगी MTCR में एंट्री, अखिलेश की कैबिनेट का विस्तार

Qबुलेटः भारत की होगी MTCR में एंट्री, अखिलेश की कैबिनेट का विस्तार

एक मिनट में पढ़िए सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें.

द क्विंट
भारत
Updated:
फोटोः द क्विंट
i
फोटोः द क्विंट
null

advertisement

1. MTCR में मिली भारत को एंट्री,अब भारत भी खरीद सकेगा उच्‍चस्‍तरीय मिसाइल तकनीक

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने से वंचित रहने के तीन दिन बाद आज सोमवार को भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) का पूर्ण सदस्य बन जाएगा.

एमटीसीआर दुनिया के चार महत्वपूर्ण परमाणु प्रौद्योगिकी निर्यात करने वाले महत्वपूर्ण देशों के समूह में से एक है. भारत ने पिछले साल एमटीसीआर की सदस्यता के लिए आवेदन किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि एनएसजी पर भारत अपना प्रयास जारी रखेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप (फोटोः IANS)

विदेश सचिव एस जयशंकर सोमवार को फ्रांस, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में इस क्लब में शामिल होने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे. विकास स्वरूप ने एनएसजी की सदस्यता न मिलने को असफलता मानने से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले.

चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता के दावे का विरोध किया था.

2. अखिलेश आज करेंगे कैबिनेट का विस्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 27 जून को अपनी सरकार का आखिरी कैबिनेट विस्तार करेंगे.साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये कैबिनेट विस्तार बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि जातीय समीकरण को सटीक बिठाने का ये आखिरी मौका है.

अखिलेश यादव (फोटोः IANS)

मौजूदा समय में यूपी कैबिनेट में सिर्फ 60 मंत्री हो सकते हैं. अभी अखिलेश के कैबिनेट में कुल 56 मंत्री हैं, 24 कैबिनेट, 10 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 22 राज्यमंत्री. इसलिए कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों की एंट्री होगी.

कैबिनेट में अखिलेश यादव द्वारा हालही में कौमी एकता दल के विलय को लेकर हटाए गए बलराम यादव की भी वापसी हो सकती है. इसके अलावा अंबिका चौधरी, नारद राय, अरिदमन सिंह, रविदास मेहरोत्रा, शारदा प्रताप शुक्ला और शाकिर अली में से किन्हीं तीन को अखिलेश यादव अपनी कैबिनेट में जगह दे सकते हैं.

3. मुस्लिमों को 12 फीसदी आरक्षण देगा तेलंगाना

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि तेलंगाना सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर मुस्लिमों को 12 फीसदी आरक्षण देने वाला एक प्रस्ताव पारित करायेगी. मुख्यमंत्री ने एक इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुस्लिमों से चुनाव के दौरान किए गए अपने वायदे को जल्दी ही पूरा करेंगे.

मैंने मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया था. मैं बात को कहता हूं तो बरकरार रहता हूं. यह आप तमाम जानते हैं. एक समिति गठित कर दी गयी है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जैसे ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उसमें प्रस्ताव पारित कर सीधे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा.
के चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. लैंड ग्रैब केस में दोषी आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस का प्रभार

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सचिव आशा कुमारी को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अगले साल पंजाब में चुनाव होने जा रहे हैं. इस लिए उन्हें यह कार्यभार दिया गया है. एक जमीन हड़पने के मामले में दोषी आशा की नियुक्ति से एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है.

आशा कुमारी. (फाइल फोटो: Twitter)

आशा कुमारी, जो हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से विधायक हैं, उन्हें इस साल फरवरी में चंबा की एक अदालत ने हिमाचल प्रदेश में लैंड ग्रैब केस (भूमि हड़पने के मामले) में दोषी पाया था. उन्हें एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.

उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगों के मद्देनजर विवाद के चलते इस्तीफा देने वाले कमलनाथ की जगह नियुक्त किया गया है. कमलनाथ ने 15 जून को इस्तीफा दे दिया था, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने उनकी नियुक्ति पर पार्टी पर अपने हमले तेज कर दिये थे.

5. आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कांस्टेबल कैलाश यादव, एसआई संजय कुमार और कुक राजेश सिंह के पार्थिव शरीर रविवार रात एयर इंडिया के विमान से राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाए गए.

(फोटोः PTI)

एयरपोर्ट पर तीनों शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक निवास रवाना कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2016,08:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT