advertisement
एनएसजी मुद्दे पर भारत को अमेरिका से समर्थन मिलने के बाद ज्यादातर देशों ने भारत को सकारात्मक संकेत दिए है. लेकिन चीन ने एक बार फिर इसका विरोध किया है. भारत के आवेदन पर 48 सदस्यीय एनसजी की दो दिन की बैठक ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में शुरू हुई है. भारत ने औपचारिक तौर पर पिछली 12 मई को एनएसजी सदस्यता के लिए आवेदन किया था.
विएना से आई खबरों में कहा गया कि चीन भारत की सदस्यता का विरोध करने वाले देशों की अगुवाई कर रहा है. तुर्की, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रिया चीन के रूख का समर्थन कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अपने पिता की मर्सिडीज कार चलाते समय 32 साल के एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव को कथित रुप से कुचल देने वाले नाबालिग आरोपी ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) के उस आदेश को दिल्ली की एक अदालत में चुनौती दी, जिसमें उसके खिलाफ एक वयस्क के रुप में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया था. घटना के महज चार दिन बाद वयस्क बने इस किशोर ने दावा किया है कि उस पर ज्यादा से ज्यादा तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मौत के कथित अपराध का मामला दर्ज किया जा सकता है.
आरोपी ने कहा है कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है जिसका उस पर आरोप लगाया गया है. नाबालिग आरोपी की अपील शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) पर करारा हमला बोला. मायावती ने कहा कि यूपी में अगली सरकार अगर बीएसपी की बनी तो समाजवादी पार्टी सरकार के संरक्षण में पल रहे गुंडों, माफियाओं और सांप्रदायिक तत्वों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मायावती ने बीएसपी सरकार बनने की सूरत में अवैध कब्जों को खत्म करने की घोषणा भी की.
मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग दोहराते हुए मायावती ने अखिलेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एसपी और बीजेपी की बयानबाजी से लगता है कि यह प्रदेश की एसपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार की लापरवाही का परिणाम है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों की यात्रा के बाद शुक्रवार सुबह वापस भारत लौट आए. गुरुवार रात मोदी ने फ्रेंकफर्ट (जर्मनी) से उड़ान भरी थी. मोदी का अंतिम पड़ाव मैक्सिको था. इससे पहले वह अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड और अमेरिका भी गए थे.
इन यात्राओं का मकसद सुरक्षा सहयोग, व्यापार, उर्जा क्षेत्रों में सहयोग था. नई दिल्ली वापस आने पर मोदी के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सीबीआई ने कुछ हाई प्रोफाइल मामलों की जांच तेज करने के उद्देश्य से अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो खास तौर पर अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले और उद्योगपति विजय माल्या द्वारा की गई कथित ऋण धोखाधड़ी जैसे महत्वपूर्ण मामलों की जांच करेगी.
अस्थाना की अगुवाई में काम करेगी SIT आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना एसआईटी का नेतृत्व करेंगे. 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना फरवरी 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी के मामले की जांच करने वाली राज्य एसआईटी का नेतृत्व कर चुके हैं. वह चारा घोटाले की जांच से भी जुड़े थे. इससे पहले अगस्ता हेलीकॉप्टर रिश्वत कांड की जांच सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) कर रही थी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)