advertisement
तमिलनाडु में चल रहा राजनीतिक ड्रामा अब जल्द ही खत्म हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट शशिकला से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामलों में आज फैसला सुना सकता है. वहीं अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सोमवार को तमिलनाडु के राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद के दो प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक दावेदारों- पनीरसेल्वम और वी के शशिकला के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने के लिए शक्ति परीक्षण के वास्ते विधानसभा का सत्र एक हफ्ते के अंदर बुलाने की सलाह दी.
सूत्रों ने बताया कि रोहतगी ने कहा है कि राज्यपाल को एक हफ्ते के अंदर विशेष सत्र बुलाना चाहिए और शक्ति परीक्षण कराना चाहिए जैसा कि जगदंबिका पाल प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था.
पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व PM मनमोहन सिंह पर किए गए 'रेनकोट' बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि हर किसी को बातचीत में सभ्य और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. नीतीश ने कहा, 'लोकतंत्र में बहस होती है. ऐसी बहसों के दौरान लोग अपने विचार सामने रखते हैं, लेकिन उनकी भाषा आपत्तिजनक नहीं होनी चाहिए.'
PM मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास कोई बड़ा और ऊंचा पद है, तो आपकी भाषा भी उस पद के मुताबिक होनी चाहिए.' नीतीश ने कहा, 'मेरे खिलाफ भी कई अशोभनीय टिप्पणियां की गईं थीं, लेकिन मैंने कभी मर्यादा नहीं छोड़ी.'
मुंबई में जैसे-जैसे बीएमसी चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बीजेपी और उनके केंद्र में सहयोगी शिवसेना के बीच तीखे बयान भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें मध्यावधि चुनाव बेहद करीब नजर आ रहे हैं.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम बीएमसी चुनाव के बाद समर्थन वापसी पर विचार करेंगे. पहली बार उनकी पार्टी शिवसेना 37000 करोड़ रुपये के बजट वाली मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ करेगी. बीएमसी पर पिछले 20 वर्षों से शिवसेना का राज है. बीएमसी का चुनाव 21 फरवरी को होना है.
बॉलीवुड स्टार आमिर खान राकेश शर्मा की जिस बायोपिक में काम करने जा रहे हैं उसका नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ रखे जाने की बातें कही जा रही थीं, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म का नाम सारे जहां से अच्छा नहीं होकर ‘सैल्यूट’ रखा जाएगा. यह फिल्म भारत के पहले चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जीवनी पर आधारित होगी.
खबरों के मुताबिक आमिर ने इस फिल्म पर काम करना शुरू भी कर दिया है. इस फिल्म को महेश मथिस द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन कर रहे महेश एड फिल्म्स की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के बीच एग्जिट पोल छापना दैनिक हिंदी अखबार की वेबसाइट को भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अखबार (दैनिक जागरण) पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद वेबसाइट के संपादक को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अखबार ने पहले चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था. जो जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126ए के तहत अपराध है. दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा या जुर्माना या दोनों का ही प्रावधान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)