advertisement
तमिलनाडु के कई हिस्सों में एआईएडीएमके नेता शशिकला के जेल जाने के बाद शांति व्यवस्था भंग होने की खबरें आ रही हैं. आत्मसमर्पण करने से पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने शशिकला ने दिनाकरन को पार्टी का महासचिव पद दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस कदम की सराहना करने की खबरें आ रही हैं.
वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु के सीएम पद के लिए पन्नीरसेल्वम और पालानीसामी के बीच जंग शुरु हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, राजभवन कोई भी फैसला लेने से पहले पर्याप्त समय लेंगे.
पढ़ें पूरी खबर
इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट्स को लॉन्च करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स लॉन्च करने का रिकॉर्ड रूस के नाम था. रूस ने एक साथ 34 सैटेलाइट्स लॉन्च करके ये रिकॉर्ड बनाया था.
पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुखर्जी समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इसरो को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. कांग्रेस ने मणिपुर चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा इरोम शर्मिला को ऑफर किए गए रुपये के मामले के खिलाफ जांच करने की मांग की है. कांग्रेस के कानूनी और मानवाधिकार विभाग के सचिव के.सी. मित्तल ने शिकायत में कहा, इरोम शर्मिला द्वारा बीजेपी पर लगाए आरोप काफी गंभीर है.
पढ़ें पूरी खबर
मुकेश अंबानी ने दावा किया है कि उनकी कंपनी रिलायंस जियो ने 10 करोड़ यूजर बनाने का टारगेट पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा है कि जियो ने कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर बनाने का टारगेट पूरा कर लिया है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि हम कुछ ही महीनों में ये कर पाएंगे.
पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 65.5% वोटिंग हुई. इस चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर हुई वोटिंग में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
उत्तराखंड में 68% लोगों ने वोट डाले, जो कि राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है. उत्तराखंड की 70 सीटों में से 69 सीटों पर कल वोटिंग हुई थी. कर्णप्रयाग सीट पर 9 मार्च को वोटिंग की जाएगी.
आयोग के मुताबिक दोनों राज्यों में वोटिंग के ये आंकड़े बढ़ सकते हैं, उत्तराखंड में ये आंकड़ा 70 फीसदी तक पहुंचा सकता है.
पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)