advertisement
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की विविधता और बहुलवाद को चुनौती देगा और इसे खत्म कर देगा.
ओवैसी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर लाए गए कंसल्टेशन को रद्द करने के बाद इस मुद्दे पर अपना बयान दे रहे थे.
(सोर्स - http://www.deccanchronicle.com)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को ब्रिक्स समिट 2016 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैंं. ब्रिक्स समिट 2016 भारत के तटीय राज्य गोवा में 15 से 16 अक्टूबर को आयोजित हो रही है. इसमें चीन, ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका के नेता भी शामिल होंगे.
रिलायंस जियो यूजर्स को कॉल डिसकनेक्ट होने और कॉल न लगने के बाद अब एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जियो यूजर्स स्लो इंटरनेट स्पीड के साथ ही इंटरनेट पैक रिचार्ज करने के नोटिस का सामना कर रहे हैं.
कई जियो यूजर्स ने शिकायत की है कि जियो सिम उन्हें साइन इन करने को कह रहा है और इसके बाद डेटा बैलेंस खत्म होने का नोटिफिकेशन आता है.
सोर्स - (Economictimes.com)
भारत सरकार ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गोवा यात्रा के दौरान रूस और भारत के बीच 18 बड़े करारों को करना तय किया है. पीएम मोदी शनिवार को नई दिल्ली में रूस-भारत के बीच 17वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता का आयोजन करेंगे.
रूस के साथ किए जाने वाले इन करारों में रक्षा और परमाणु सहयोग से जुड़े समझौते शामिल होंगे.
(सोर्स - ToI)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अब एक नया विवाद सामने आया है. जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने योग और संस्कृति पर पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को सिरे से नकारने से इनकार किया है.
वहीं, जेएनयू छात्रसंघ के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की डिसिजन मेकिंग बॉडी अकेडमिक काउंसिल ने इस प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)