Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: सिंधु रचेगी इतिहास, नरसिंह पर बैन, सिद्धू पर बोले केजरीवाल

Qबुलेट: सिंधु रचेगी इतिहास, नरसिंह पर बैन, सिद्धू पर बोले केजरीवाल

Qबुलेट में आज सुबह की 5 सबसे बड़ी खबरें.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

1. पीवी सिंधु आज लड़ेंगी गोल्ड की जंग

पीवी सिंधु जापान की नोजोमी ओकुहारा को रियो में हराकर बैडमिंटन विमेंस सिंग्लस के फाइनल में पहुंच गयी हैं.

पीवी सिंधु. (फोटो: AP)

सिंधु ने ओलंपिक में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के साथ ही कम से कम सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया है. शुक्रवार को सिंधु गोल्ड मेडल की दावेदारी के लिए कोर्ट पर उतरेंगी. उनका फाइनल में मुकाबला स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन से होगा. यह मुकाबला शाम 6.55 बजे होगा.

2.नरसिंह पर लगा चार साल का बैन

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में चार साल का बैन लग गया है. नरसिंह शुक्रवार पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेने वाले थे. यह बैन ब्राजील के कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने गुरुवार को लगाया.

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव. (फोटो: AP)

भारतीय पहलवान को डोपिंग के मामले में नेशनल डोपिंग एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने यादव को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ सीएएस (CAS)में शिकायत की थी.

सीएएस ने वाडा की सुनवाई करते हुए यादव को दी गई क्लीन चिट खारिज कर दी. उनपर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया. वो रियो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

3. कश्मीर: 32 दिनों के अंदर 13 लाख पैलेट बुलेट का इस्तेमाल

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट को बताया कि कश्मीर में 32 दिनों के अंदर 13 लाख पैलेट बुलेट का इस्तेमाल किया गया. पैलेटों का इस्तेमाल सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए किया गया.

(फोटो: AP)

एक जनहित याचिका के जवाब में, सीआरपीएफ ने अपने हलफनामे में स्वीकार किया कि “विरोध प्रदर्शन के स्वरूप को देखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पालन करना मुश्किल था.”

पैलेट गन के प्रयोग से 400 से अधिक लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा है. उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी.

याचिका के अनुसार 3,000 पैलेट कारतूस, 13 लाख पैलेट कार्रवाई के दौरान प्रयोग किए जा चुके हैं.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. पश्चिम बंगाल: 26 अगस्त को होगा GST पर फैसला

ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में 26 अगस्त से दो दिन के लिए स्पेशल सेशन बुलाने की घोषणा की गयी है.

(फोटो: द क्विंट)

इस सेशन में मुख्य रूप से जीएसटी बिल और वेस्ट बंगाल का नाम बदलने के बारे में चर्चा की जाएगी. ऑल पार्टी मीटिंग के बाद स्पीकर बिमन बनर्जी ने जानकारी दी.

अगर जीएसटी पर सहमति बन गई तो बंगाल कर सुधार अपनाने वाला तीसरा राज्य होगा.

5. सिद्धू के साथ मुलाकात पर केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिंद्धू के साथ अपनी मुलाकात पर ट्वीट किया है. दिल्ली सीएम ने कहा है कि सिद्धू से उनकी मुलाकात हुई है और इस मुलाकात में सिद्धू ने कुछ वक्त मांगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2016,08:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT