Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटः पाक में राजनाथ, ऊना जाएंगी माया और जीएसटी को मिला सबका साथ

Qबुलेटः पाक में राजनाथ, ऊना जाएंगी माया और जीएसटी को मिला सबका साथ

पढ़िए, गुरुवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः द क्विंट)
i
(फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

1. पास हुआ संसोधित जीएसटी बिल, विपक्ष में नहीं पड़ा एक भी वोट

(फोटोः द क्विंट)

आखिरकार एक देश, एक टैक्स का इंतजार खत्म हुआ और राज्यसभा में सर्वसम्मति से संसोधित जीएसटी बिल पास हो गया. कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों ने भी आपत्तियां जताई लेकिन आखिर में सभी ने जीएसटी संविधान संसोधन बिल पर सहमति दे दी.

पढ़े पूरी खबर.

2. पाक में आज सार्क सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ

(फोटोः IANS)

आतंकी संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बीच गृहमंत्री राजनाथा सिंह सार्क सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह सीमापार से हो रही घुसपैठ, आतंकवाद, हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम का उठा मुद्दा सकते हैं.

पढ़े पूरी खबर.

3. सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई सुब्रत रॉय की पैरोल

सहारा प्रमुख सुब्रत राय (फोटोः Reuters)

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय की अंतरिम पैरोल 16 सितंबर तक बढ़ा दी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को 16 सितंबर तक 300 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश दिया है. अगर सहारा तय तारीख तक यह रकम जमा नहीं करता है तो सुब्रत राय को फिर से जेल जाना पड़ सकता है.

पढ़े पूरी खबर.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. दलित पीड़ितों से मिलने आज ऊना पहुंचेंगी मायावती

(फोटोः PTI)

बहुचर्चित ऊना कांड के बाद दलितों को अपने पाले में करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज गुरुवार को दलित पीड़ितों से मिलने गुजरात जा रही हैं. मायावती का कहना है कि वह दलित पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करना चाहती हैं.

पढ़े पूरी खबर.

5. पाकिस्तान के व्यापारियों ने ट्रेड लाइन पर आवाजाही पर लगाई रोक

बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के व्यापारियों ने एलओसी पर व्यापार रेखा पर आवागमन पर रोक लगा दी है. अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की खबर के मुताबिक व्यापारियों ने पिछले 26 दिनों से कश्मीर हिंसा में नागरिकों की हो रही मौत को लेकर विरोध जताया है.

कश्मीर की स्थिति गंभीर है. नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.स्थिति सामान्य होने के बाद ही व्यापार फिर से शुरू होगा. पाक व्यापारी कश्मीर में जारी हिंसा के बाद घाटी के लोगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
एजाज मीर , व्यापारी और ज्वाइंट चैंबर आॅफ कामर्स के सदस्य

पाक अधिकृत कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में किसी भी ट्रक का आवागमन पूरे हफ्ते के लिए रोक दिया गया है. कई लोडेड ट्रकों को पाक अधिकृत कश्मीर में जाने से भी रोक दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2016,08:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT