advertisement
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें कांग्रेस और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड को इनकम टैक्स की बैलेंस शीट और अन्य दस्तावेज सौंपने को कहा गया था.
जस्टिस पीएस तेजी ने निचली अदालत के 11 जनवरी और 11 मार्च के आदेशों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ये आदेश बिना दिमाग लगाए बड़े ही सामान्य ढंग से जारी किए गए, कानून की नजर में सही नहीं हैं, इसलिए उन्हें खारिज कर दिया जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि सीआरपीसी के सेक्शन 91 के तहत कोई भी आदेश देने से पहले आरोपी पार्टी को भी सुना जाना जरूरी है. गौरतलब है कि पार्टी नेशनल हेराल्ड मामलें में कांग्रेस के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सभी आरोप लगाए है.
रविवार को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के दक्षिण चीन सागर आए फैसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रतिक्रिया दी है. विकास स्वरूप ने चीन के फैसले को न मानने के रुख पर कहा कि हर देश को यूनाइटेड नेशन्स कंवेंशन अॉन लॉस अॉफ सी (यूएनसीएलओएस) का पालन करना चाहिए.
गौरतलब है चीन के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण का फैसला मानने से इनकार कर दिया है. फैसले में दक्षिण चीन सागर में 9 डैश लाइन के चीनी दावों को खारिज कर दिया गया है.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अब नौकरी नहीं करेंगी. सुनीता ने भारतीय राजस्व सेवा से वीआरएस (वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम) ले लिया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. सुनीता असिस्टेंट एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं. गौरतलब है अरविंद केजरीवाल ने भी 2006 में भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफा दिया था. अरविंद ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे.
महिला हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू को रियो ओलंपिक के लिए महिला हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश की एक और खिलाड़ी प्रीति दुबे को भी टीम में जगह मिली है. पिछले 2 साल से दोनों खिलाड़ी महिला हॉकी टीम के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही थीं. इस मौके पर कोच अशोक ध्यानचंद ने कहा,
अपने देश में उड़ान भरने के लिए अब आपको फोटो आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप किसी डोमेस्टिक फ्लाइट में बिना आईडी प्रूफ के सफर कर सकेंगे. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (बीसीएएस) और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, दोनों साथ मिलकर इस योजना पर काम कर रहें है. इसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी. शुरू में इसके लिए आधार कार्ड को लिंक करने पर विचार किया जा रहा है. बाद में अन्य विकल्प भी दिए जाएंगे. इसके बाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को पहचान के लिए वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे अन्य आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)