Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: सर्वे-UP में अबकी बार BJP सरकार, PM पहुंचेंगे बिहार

Qबुलेट: सर्वे-UP में अबकी बार BJP सरकार, PM पहुंचेंगे बिहार

गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें पढ़िए फटाफट.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

1. इंडिया टुडे-ऐक्सिस सर्वे: यूपी में अबकी बार बीजेपी सरकार

बुधवार को आए एक ताजा सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी की सरकार बन सकती है. इंडिया टुडे-ऐक्सिस के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. पार्टी के खाते में 206 से 216 सीटें हो सकती हैं.

(फोटो: द क्विंट)

करीब एक तिहाई वोटर्स बीजेपी के साथ खड़े हैं.

यह सर्वे 12 से 24 दिसंबर के बीच किया गया था. सर्वे के मुताबिक यूपी में एसपी दूसरे पायदान पर रह सकती है.

वहीं चहेते सीएम उम्मीदवार के तौर पर सर्वे में हिस्सा लेने वालों में सबसे ज्यादा लोग अखिलेश को बेहतर सीएम मानते हैं. करीब 33 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. 25 प्रतिशत लोगों ने मायावती को और 20 प्रतिशत लोगों ने राजनाथ सिंह को सीएम के तौर पर बेहतर माना.

2. माही ने वनडे और टी-20 की कप्तानी को कहा अलविदा

दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीमों की कप्तानी से हटने की घोषणा कर दी. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 में टीम की कमान नहीं संभालेंगे, हालांकि वह मैच खेलते रहेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो: PTI)

धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों के वर्ल्डकप का खिताब हासिल कर इतिहास रचा था और फिर 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया.

3. 5 राज्यों के चुनाव से पहले आम बजट को लेकर विपक्ष का विरोध

फरवरी महीने में 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. और चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार का आम बजट पेश करने के फैसले को लेकर विपक्षी दल विरोध जता रहे हैं.

चुनाव में मतदान करते लोग. (फोटो: ANI)

1 फरवरी को आम बजट पेश करने के फैसले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए कहा है. इसी विरोध के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत है.

इलेक्शन कमीशन भी अब इस बात की समीक्षा कर रहा है कि क्या केंद्र सरकार आम बजट 1 फरवरी को पेश कर सकती है या नहीं?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में पीएम मोदी होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचेंगे. पटना के गांधी मैदान में स्थित कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम का दोपहर 11.55 बजे पटना हवाई अड्डा और 12.15 बजे गांधी मैदान पहुंचने का कार्यक्रम तय है.

(फोटो: Lijumol Joseph/ The Quint)

कार्यक्रम में पीएम के अलावा पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

5. इंडो-अमेरिकन राज शाह ट्रंप की टीम में शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने बुधवार को भारतीय-अमेरिकी राज शाह को व्हाइट हाउस टीम में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है.

राज शाह. (फोटो: Reuters)

प्रेजिंडेशियल ट्रान्जिशन टीम की घोषणा के अनुसार, शाह को ट्रंप के डिप्टी असिस्टेंट, डिप्टी कम्यूनिकेशन डायरेक्टर और रिसर्च डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

शाह के माता-पिता गुजरात से अमेरिका आए थे. शाह का जन्म और परवरिश अमेरिका में ही हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jan 2017,08:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT