Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: रामदेव और युवराज साथ-साथ, 15 जनवरी को पेटीएम बनेगा बैंक

Qबुलेट: रामदेव और युवराज साथ-साथ, 15 जनवरी को पेटीएम बनेगा बैंक

उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, खुफिया एजेंसियों पर भड़के ट्रंप... सुबह की खास खबरें फटाफट.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

15 जनवरी से पेमेंट बैंक में बदल जाएगा पेटीएम

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम पेमेंट 15 जनवरी के बाद खुद ही पेटीएम पेमेंट बैंक में बदल जाएगा. इसमें ग्राहकों का पैसा जस का तस रहेगा और बैंक में बदलवाने के लिए लोगों को कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. यह खुद ब खुद बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा. इसके लिए ग्राहक को कुछ करने की जरूरत नहीं है. पेमेंट बैंक बन जाने के बाद ग्राहक को इसमें ब्याज भी मिलेगा.

RBI ने भी पेटीएम को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी दे दी है. (फोटो: Twitter)

इसके अलावा पेटीएम ग्राहकों को चेक बुक और डेबिट क्रेडिट जैसी सुविधा भी देगा. वहीं 15 जनवरी के बाद पेटीएम वॉलेट बंद होने की खबर को कंपनी की तरफ से नकार दिया गया है.

देश के उत्तरी इलाकों में ठंड का कहर जारी

देश के उत्तरी इलाकों में ठंड का कहर लगातार जारी है. दिल्ली में पारा बुधवार को पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया.

मौसम विभाग ने सोमवार को ही बताया था कि 10 से 13 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान मे ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और रात में तो तापमान और भी गिरेगा.

मौसम का असर यातायात पर भी पड़ा है. जिसकी वजह से ट्रेनें और हवाई यात्रा में परेशानी हो रही है.

बर्फ बारी के बाद शिमला का एक इलाका (फोटो: Twitter)

जम्मू कश्मीर में भी मौसम सर्द बना है और वहां कई इलाकों में बर्फबारी ऐसे ही जारी रहेगी.

राष्ट्रपति चुनने के बाद पहली कान्फ्रेंस में खुफिया एजेंसियों पर भड़के ट्रंप

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पास उनके खिलाफ संवेदनशील सूचनाएं होने संबंधी मीडिया के दावों को 'बेहूदा' बताकर उसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इसे संभवत: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने लीक किया होगा और यदि उन्होंने ऐसा किया है तो उनके रेकार्ड पर यह 'बड़ा धब्बा' होगा.

डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: AP)

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से महज नौ दिन पहले किए गए अपने बहु-प्रतिक्षित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'जहां तक हैकिंग का सवाल है, लगता है यह रूस का काम है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कुछ अन्य देशों ने भी हैकिंग की है.' ट्रंप ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह पहली प्रेस कान्फ्रेंस की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाबा रामदेव V/S हरभजन सिंह: किए दो-दो हाथ

छ्त्तीसगढ़ में बुधवार को एक गजब ही नजारा देखने को मिला, जब योग गुरु बाबा रामदेव और क्रिकेटर हरभजन सिंह एक मंच पर पंजा लड़ाते दिखे. दोनों भिलाई क्रिकेट लीग के उदघाट्न मैच के लिए आए थे. पंजा लड़ाते में कोई हार जीत तो नहीं हुई, लेकिन दोनों इतने खुश नजर आ रहे थे कि रामदेव ने हरभजन को उठा लिया. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी इस नजारे से उत्साहित नजर आए.

रामदेव इस वक्त भिलाई में एक साथ एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ योगा कर रेकॉर्ड बना रहे हैं.

BSF के जवान के बाद अब दो और जवानों ने बयां की अपनी हालत

BSF के जवान तेज बहादुर का वीडियो सामने आने के बाद अब वायुसेना और CRPF के जवान ने अपना दर्द बयान किया है.

वायुसेना के पूर्व जवान ने आरोप लगाया है कि उसने अधिकारियों को 14 हजार रुपये नहीं दिए थे, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसलिए उसने अपनी हालत बताने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है.

वहीं मथुरा के सीआरपीएफ ने पीएम से गुहार लगाई है कि उन्हें पेंशन भी नहीं मिलती और न ही किसी तरह का वेलफेयर. ऐसे में कुछ सालों बाद जब उनकी नौकरी खत्म होगी तो वह आगे क्या करेंगे?

देखिए सीआरपीएफ के इस जवान का वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2017,08:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT