Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: फ्रांस को मिला नया राष्ट्रपति, चारा घोटाले में फैसला आज

Qबुलेट: फ्रांस को मिला नया राष्ट्रपति, चारा घोटाले में फैसला आज

पढ़िए सोमवार सुबह की खास खबरें.

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

इमानुएल मैक्रों फ्रांस के नए राष्ट्रपति, ट्रंप ने दी बधाई

फ्रांस में 39 साल के युवा इमानुएल मैक्रों को राष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्होंने अपनी दक्षिणपंथी प्रतिद्वंदी मरीन ली पेन को हराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर फ्रांस के नए राष्ट्रपति को बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘फ्रांस के अगले राष्ट्रपति के रूप में आज मिली बड़ी जीत पर इमानुएल मैक्रों को बधाई. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’’

पूरी खबर पढ़ें.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का फैसला कराची-मुंबई फ्लाइट होगी बंद

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कराची-मुंबई फ्लाइट को बंद करने वाली है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीआईए कराची से मुंबई की उड़ान सोमवार से बंद कर रहा है.

(फोटो: Wikimedia Commons)

ये फ्लाइट भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती डायरेक्ट फ्लाइट है, क्योंकि कोई भी भारतीय कंपनी पाकिस्तान में अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराती है.

इसकी वजह दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव माना जा रहा है लेकिन पीआईए ने इस बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि यात्रियों की कमी और आर्थिक नुकसान की वजह से फैसला लिया गया है.

नीतीश कुमार करवा रहे थे लालू यादव का फोन टेप: सुशील मोदी

बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि नीतीश कुमार ही लालू यादव का फोन टेप करवा रहे थे. और अब प्रधानमंत्री बनने के लिए वो इस टेप का इस्तेमाल लालू यादव के खिलाफ कर रहे हैं ताकि लालू बाध्य होकर उन्हें समर्थन कर सकें.

बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव और जेल में बंद सांसद शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत का टेप वायरल हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मोहन भागवत को भारत का अगला राष्ट्रपति बनाया जाए: ठाकरे

एनडीए की अहम घटक दल शिवसेना के पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि देश को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भारत का अगला राष्ट्रपति बनना चाहिए.

ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को बहुमत मिली है. और हमारे लिए हिंदू राष्ट्र का गठन प्राथमिक उद्देश्य है. भागवत को अगला राष्ट्रपति बनना चाहिए. ये तीसरी बार हुआ है जब ठाकरे ने भागवत के लिए अपना समर्थन जताया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चारा घोटाले में लालू पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज चारा घोटाला में सीबीआई की याचिका पर लालू प्रसाद यादव को लेकर फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने 20 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था. यह मामला 1990 के बीच में बिहार के पशुपालन विभाग से जुड़ा है. उस समय लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे.

लालू प्रसाद यादव. (फोटो: PTI)

चारा घोटाले में मिली जेल की सजा को लालू यादव ने भी चुनौती दी है.

शाहरुख और स्मृति ईरानी का खास कनेक्शन!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी को भले ही परदे पर आपने एक साथ कभी न देखा हो लेकिन दोनों एक खास कनेक्शन शेयर करते हैं.

दरअसल ये कनेक्शन स्मृति के सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद सामने आया है. स्मृति ने अपनी बड़ी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे शाहरुख ने री-पोस्ट किया है

दरअसल स्मृति के पति जुबिन ईरानी किंग खान के बचपन के दोस्त हैं. स्मृति ने जुबिन से 2001 में शादी की थी. स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं जोहर और बेटी जोइश लेकिन स्मृति से पहले मोना ईरानी से शादी की थी जिससे उनकी एक बेटी शेनल है. शाहरुख ने शेनल की तारीफ करते हुए तस्वीर री-पोस्ट की और बताया है कि उन्होंने ने ही जुबिन की बेटी का नाम शेनल रखा था .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT