advertisement
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके पार्टी की मुखिया जे जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे रात निधन हो गया. जयललिता 22 सितंबर से ही अस्पताल में भर्ती थीं. जयललिता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अपोलो हॉस्पिटल से उनके आवास पोज गार्डन ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी.
मंगलवार शाम मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच पर एमजीआर की समाधी के करीब होगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है. जयललिता के निधन की खबर के बाद एआईएडीएमके पार्टी ऑफिस पर पार्टी का झंडा झुक दिया गया है. तमिलनाडु में सभी स्कूल और कॉलेजों में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की गयी है.
नोटबंदी को लेकर संसद में सोमवार को भी हंगामा बरकरार रहा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही विपक्ष ने शोर-शराबा किया. दोनों ही सदनों में विपक्ष ने वेतन और पेंशन मिलने में आ रही मुश्किलों को मुद्दा उठाया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है और स्थिति वित्तीय आपातकाल जैसी बनी हुई है.
इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और सपा ने राज्सभा में जमकर नारेबाजी की.
टाटा संस से बेदखल किए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि "टाटा समूह किसी की निजी जागीर नहीं है." मिस्त्री ने समूह के शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में यह बात कही.
मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा,
उन्होंने लिखा, "टाटा संस, खासतौर पर टाटा के ट्रस्टों की संचालन व्यवस्था में सुधार जरूरी है. सरकार का यह स्वाभाविक दायित्व है कि वह टाटा ट्रस्ट की बिगड़ी संचालन व्यवस्था में सुधार के लिए हस्तक्षेप करे, जो कि सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट हैं और भारत के लोगों की संपत्ति है और यहां पारदर्शी संचालन व्यवस्था लागू की जाए."
जंगी जहाज आईएनएस बेतवा मुंबई में सोमवार को नौसैनिक डॉकयार्ड से बाहर निकलते वक्त एक ओर झुक गया जिससे दो नौसैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि मुंबई की नौसैनिक डॉकयार्ड में यह घटना हुई.
कैप्टन डीके शर्मा ने बताया, 126 मीटर लंबा और 3850 टन भारी पोत डॉकयार्ड से बाहर निकलते वक्त एक तरफ इतना झुक गया कि उसका आगे का खंभा जमीन से जा टकराया. पोत को मरम्मत के लिए डॉकयार्ड में लाया गया था और वापस जल में जाते वक्त पूरा पोत एक तरफ झुक गया.
इस पोत का नाम बेतवा नदी के नाम पर रखा गया है और यह 12 साल से अधिक समय से सेवा में है.
नोट बंदी से परेशान भारत में रह रहे रूस के राजदूत ने भारत को एक पत्र लिख कर नोट बंदी से हो रही दिक्कतों के बारे में कड़े शब्दों में बताया है. पत्र में लिखा है कि डिप्लोमेटिक व्यापर करना तो बहुत दूर की बात है इतने कम कैश से ठीक ठाक डिनर करना भी मुश्किल हो रहा है. रूस भारत के लिए महत्वपूर्ण डिफेन्स संबंधी सामानों का सप्लायर है.
इससे पहले यूक्रेन, कजाकिस्तान, इथियोपिया और सूडान के डिप्लोमेट्स ने कैश विड्रॉल की लिमिट कम होने पर भारत को विरोध पत्र लिख चूके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)