advertisement
क्वाड सदस्य देशों- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार, 11 फरवरी को मेलबर्न में बैठक (Quad foreign ministers meet) की. इस बैठक में क्वाड ने एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए अपना समर्थन दोहराया. साथ ही आतंकवाद जैसे खतरों से सामूहिक रूप से निपटें से लेकर पूरे क्षेत्र में कोविड -19 वैक्सीन की डिलीवरी में तेजी लाने पर सहमति भी व्यक्त की गयी.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बैठक से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की.
बैठक के बाद एक ज्वाइंट मीडिया ब्रीफिंग में, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पायने ने कहा कि इस बैठक में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने खुलेपन के सिद्धांतों, राष्ट्रीय संप्रभुता की सुरक्षा और नियमों के पालन और फेयर प्ले के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की.
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि क्वाड देश क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का समूह) में अपने सहयोगियों का समर्थन करना जारी रखेंगे तथा शिक्षा और थिंक टैंक लिंकेज की मदद से लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करके उत्तर कोरिया के द्वारा अस्थिर करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की निंदा करते हैं.
गौरतलब है कि सितंबर 2019 में न्यूयॉर्क में उद्घाटन बैठक और अक्टूबर 2020 में टोक्यो में उनकी बैठक के बाद क्वाड विदेश मंत्रियों की यह तीसरी आमने-सामने की बैठक थी. जबकि पिछले साल फरवरी 2021 में मंत्रियों के बीच वर्चुअल बातचीत हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)