Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब Telegram ऐप पर भी क्विंट से जुड़ सकते हैं,यहां जानिए आसान तरीका

अब Telegram ऐप पर भी क्विंट से जुड़ सकते हैं,यहां जानिए आसान तरीका

अब वो समय आ गया है जब हमें WhatsApp से विदा लेना होगी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्विंट हिंदी WhatsApp से Telegram पर शिफ्ट हो रहा है
i
क्विंट हिंदी WhatsApp से Telegram पर शिफ्ट हो रहा है
(डिजाइन: आकिब रजा खान/क्विंट)

advertisement

करीब एक साल पहले क्विंट ने आपको WhatsApp पर सबसे जरूरी खबरें तब तक भेजने का वादा किया था. ये वादा तब तक का था जब तक WhatsApp हमें आपसे जुदा न कर दे. अब वो समय आ गया है जब हमें WhatsApp से जाना होगा. क्योंकि WhatsApp मैसेजिंग सर्विस ने न्यूज पब्लिशर्स के लिए अपनी पॉलिसी बदल दी है.

लेकिन इससे क्विंट और उनके यूजर्स के बीच का संबंध खत्म नहीं होगा. अब हम आप तक खबरें पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका लेकर आ रहे हैं.

हम Telegram पर शिफ्ट हो रहे हैं और चाहते हैं कि आप भी हमारे साथ शिफ्ट हों. ये शिफ्टिंग बहुत ही आसान है. हम आपकी मदद कर देते हैं. क्या आप तैयार हैं?

तैयारी में आपको उतना ही वक्त लगेगा जितना इस आर्टिकल का इंट्रोडक्शन पढ़ने में लगा. शिफ्टिंग में तो महज 2 मिनट लगेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तरीका

स्टेप 1: WhatsApp पर क्विंट हिंदी के अपडेट को अनसब्सक्राइब कीजिए.

स्टेप 2: अगर फोन में पहले से Telegram है, तो स्टेप 3 पर जाइए. अगर Telegram नहीं है, तो यहां से डाउनलोड करें.

स्टेप 3: जब डाउनलोड हो जाए, तो यहां क्लिक करें और सब्सक्राइब पर क्लिक करें. कितना आसान था न!

क्विंट हिंदी की Telegram फीड का एक स्नैपशॉट

स्टेप 4: आप चाहें तो नोटिफिकेशन को म्यूट भी कर सकते हैं. (लेकिन आप चिंता न करें, हम सिर्फ अपनी टॉप खबरें ही आपके साथ शेयर करेंगे.)

और इसी के साथ, इनबॉक्स में न्यूज पाने का बंदोबस्त हो गया है! Telegram पर क्विंट हिंदी को एंजॉय करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT