advertisement
कथित तौर पर राफेल डील से संबंधित एक ऑडियो लीक हो जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कथित तौर पर राफेल डील से संबंधित ऑडयो को लेकर बुधवार को लोकसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ. सदन के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे सवाल दागे.
बता दें, कांग्रेस ने बुधवार को एक ऑडियो जारी किया था. कांग्रेस ने ऑडियो का हवाला देते हुए कहा है कि राफेल डील की फाइल मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में है. कांग्रेस ने कहा है कि राफेल डील में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. हालांकि इस ऑडियो टेप में बात कर रहे गोवा के मंत्री ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे एक डॉक्टर्ड ऑडियो टेप बताया है.
कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में राफेल डील का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. राहुल ने कहा कि सरकार से सवाल करना उनका काम है. राहुल ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए पीएम मोदी के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मोदी का पूरा इंटरव्यू सुना. लेकिन राफेल डील पर उनसे कोई सवाल नहीं कर रहा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी इंटरव्यू के दौरान करीब डेढ़ घंटे बोले लेकिन बुनियादी सवालों से किनारा कर गए.
राहुल ने कहा कि राफेल डील की जेपीसी जांच कराए जाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि पूरा देश इस डील को लेकर जवाब चाहता है और पीएम मोदी को इस मुद्दे पर देश को जवाब देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)