Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी के एसेट करीब 25,000 करोड़, हर्जाना मांगा 85,000 करोड़

अनिल अंबानी के एसेट करीब 25,000 करोड़, हर्जाना मांगा 85,000 करोड़

राफेल विवाद में मानहानि के 16 नोटिस भेजे

अरुण पांडेय
भारत
Updated:
अनिल अंबानी ADAG ग्रुप के चेयरमैन
i
अनिल अंबानी ADAG ग्रुप के चेयरमैन
(फोटो: Reuters)

advertisement

अनिल अंबानी की अपनी लिस्टेड कंपनियों में शेयर की वैल्यू है करीब 25 हजार करोड़ रुपए लेकिन वो अब तक मानहानि के 16 नोटिस भेजकर 85,000 करोड़ रुपए का हर्जाना मांग चुके हैं.

अनिल अंबानी ने मीडिया हाउस, जर्नलिस्ट और दूसरों को तमाम नोटिस राफेल विवाद के सिलसिले में भेजे हैं. हर्जाने के तौर पर मांगी गई ये रकम उनकी ADAG ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू से दो गुना ज्यादा हैं. ADAG ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में प्रमोटरों यानी अनिल अंबानी फेमिली के शेयरों का हिसाब लगाएं तो हर्जाने में मांगी गई रकम शेयर वैल्यू का साढ़े तीन गुना हो जाती है.

ये मानहानि के नोटिस 60 हजार करोड़ रुपए की राफेल डील से जुड़े आरोपों और उनकी रिपोर्टिंग से संबंधित हैं. मतलब हर्जाने में मांगी गई रकम राफेल डील से ज्यादा है. कुल 16 नोटिस मीडिया हाउस, जर्नलिस्ट और विपक्षी नेताओं को भेजे गए हैं.

अनिल अंबानी की संपत्ति

अनिल अंबानी के ADAG ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियां हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 28 नवंबर को उनके शेयर भाव के हिसाब से सबका मार्केट कैप करीब 40,000 करोड़ रुपए है.

रिलायंस कम्युनिकेशन - 3,683.69

रिलायंस पावर- 8,443.43

रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग- 964.77

रिलायंस होम- 2,081.21

रिलायंस निप्पॉन- 9,871.56

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर- 9,250.67

रिलायंस कैपिटल- 6006

लेकिन इनमें अगर प्रमोटर होल्डिंग का हिसाब लगाया जाए तो प्रमोटर के एसेट सिर्फ 25,000 करोड़ रुपए ही निकलते हैं. प्रमोटर में अनिल अंबानी और उनका परिवार शामिल है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस एयरो स्पेस को अनुचित फायदा पहुंचाया गया है. राहुल के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी से दोस्ती की वजह से अनिल अंबानी को फायदा मिला है.

मानहानि के नोटिस पे नोटिस

अनिल अंबानी का ताजा नोटिस मीडिया पोर्टल The Wire को भेजा गया है. जिसमें 6000 करोड़ रुपए की मानहानि का हर्जाना मांगा गया है. इसके पहले भी इस तरह के नोटिस कई मीडिया हाउस के अलावा विपक्ष के नेताओं को भी मिले हैं. भारत के इतिहास में शायद ये मानहानि के दावे का सबसे बड़ा हर्जाना मांगा गया होगा.

NDTV- 10,000 करोड़ रुपए

सिटिजन की फाउंडर एडिटर सीमा मुस्तफा- 7000 करोड़ रुपए

नेशनल हेराल्ड- 5000 करोड़ रुपए

संजय सिंह- 5,000 करोड़ रुपए

Scroll - 15,500 करोड़ रुपए

संजय निरुपम और प्रियंका चतुर्वेदी के मुताबिक उन्हें और कई कांग्रेस नेताओं को भी 5000 करोड़ रुपए के नोटिस मिले. इस मामले में अमेरिकी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग और लंदन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के पास भी नोटिस पहुंच चुका है.

अनिल अंबानी के बिजनेस का साम्राज्य

बिजनेस के लिहाज से अनिल अंबानी की रिलायंस ADAG ग्रुप कंपनियों की सेहत कोई बहुत अच्छी नहीं है. ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियां हैं लेकिन इस साल जनवरी से अब तक इनमें से ज्यादातर के शेयर 50 परसेंट से ज्यादा गिर चुके हैं. जिससे इनकी मार्केट वैल्यू कम होकर सिर्फ 36500 करोड़ रुपए रह गई है.

ADAG ग्रुप कंपनियों के शेयरों का खराब प्रदर्शन

कर्ज और दूसरी दिक्कतों से ग्रुप की करीब-करीब सभी कंपनियों में इस साल निवेशकों की आधी रकम साफ हो गई है. एक जनवरी 2018 के भाव के हिसाब से 28 नवंबर को 2018 के बीच ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट ही रही है.

1. रिलायंस कैपिटल- 598 रुपए से गिरकर भाव 237 रुपए रह गया

2. रिलायंस इंफ्रा- 572 रुपए से गिरकर 360 रुपए

3. रिलायंस कम्युनिकेशन- 35.4 रुपए से गिरकर अभी- 13 रुपए

4. रिलायंस पावर- 60 रुपए से गिरकर 29.85 रुपए

5. रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग 65- से गिरकार अभी 12.78 रुपए

6. रिलायंस होम- 98 रुपए से अभी- 42.5 रुपए

7. रिलायंस निप्पॉन- 299.75 रुपए से गिरकर अभी 172.30 रुपए

अनिल अंबानी की कंपनियों पर भारी कर्ज

शेयर में कमजोरी के साथ रिलायंस ADAG ग्रुप की कंपनियां कर्ज के संकट से भी परेशान हैं. कर्ज कम करने के लिए अनिल अंबानी हिस्सेदारी भी बेच रहे हैं. वित्तीय साल 2018 में अनिल अंबानी के ADAG ग्रुप की कंपनियों पर कुल एक लाख करोड़ (1,03,158 करोड़) का कर्ज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2018,09:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT