advertisement
राफेल दुनिया का ऐसा फाइटर जेट है, जिसे मात देना काफी ज्यादा मुश्किल है. इसे लड़ाई में सबसे कारगर फाइटर्स में से एक माना जाता है. दुश्मन की नजर में आए बिना ये उसके इलाके में तबाही मचा सकता है. इसीलिए अब राफेल को चीन की सीमा यानी एलएसी के नजदीक तैनात कर दिया गया है. राफेल की फॉरवर्ड बेस पर सिर्फ तैनाती ही नहीं हुई है, बल्कि पिछले 24 घंटे से राफेल भारत-चीन की सीमा पर गरज रहा है.
रविवार को बताया गया कि चीनी सीमा के पास राफेल ने काफी देर तक उड़ान भरी है, जो कि एक ड्रिल का हिस्सा था. लेकिन इसके बाद सोमवार को भी लद्दाख की पहाड़ियों के ऊपर राफेल गरजता हुआ दिखाई दिया. राफेल से पहले लद्दाख के पास भारतीय फाइटर जेट मिराज और सुखोई ने भी कई बार उड़ान भरी है. कहीं न कहीं भारत की तरफ से चीन को ये बताने की कोशिश हो रही है कि अगर उसने किसी भी तरह की हरकत करने की कोशिश की तो इस बार उसे करारा जवाब मिलेगा.
बता दें कि राफेल फाइटर जेट की खासियत है कि वो तेजी से दुश्मन के इलाके में पहुंचकर सटीक निशाना साध सकता है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में ये फाइटर काफी ज्यादा कारगर है.
फ्रांस से 5 राफेल विमानों का बेड़ा 29 जुलाई को भारत पहुंचा था. जिसके बाद 10 सितंबर को अंबाला एयर बेस पर पांच राफेल विमानों को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)