Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात 

Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्डोक्स में 36 राफेल जेट विमानों में से पहला विमान रिसीव कर लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात
i
Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

देश को पहला राफेल विमान मिल चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्डोक्स में 36 राफेल जेट विमानों में से पहला विमान रिसीव कर लिया है.

राफेल 4.5वीं पीढ़ी का विमान है जिसमें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि वायुसेना के पास अब तक के विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई या तो तीसरी पीढ़ी या चौथी पीढ़ी के विमान हैं. फ्रांस, मिस्र और कतर के बाद भारत चौथा देश होगा जिसके आकाश में राफेल विमान उड़ान भरेगा.

राफेल के बारे में आपको क्‍या जानना है? हम सब बता रहे हैं

हर जंग का हरफनमौला है राफेल

ये 8 IN 1 एयरक्राफ्ट है. हवाई जंग का हरफनमौला है

ये आसमान में सबसे ऊंचा उड़ता है.

20 हजार मीटर की ऊंचाई पकड़ सकता है.

ये 2130 km/घंटे की रफ्तार यानी आवाज की स्पीड से डबल स्पीड से उड़ता है

ये चप्पे-चप्पे की निगरानी यानी रिकनाइसां कर सकता है

इसका रेडार मल्टी डाइरेक्शनल है

इसका टेलिस्कोपिक जूम कैमरा एक टन का है

रफ्तार की कोई सानी नहीं

  • ये छह मिसाइलें एक साथ लॉन्च कर सकता है और मिसाइल की रफ्तार होती है एक सेकेंड में 1050 मीटर
  • राफेल एक साथ सौ किलोमीटर के दायरे में 40 टारगेट पर बम गिरा सकता है.
  • 30 एमएम के ये 2500 शेल एक मिनट में मार सकता है
  • ये है 11 टन का लेकिन 16 टन बम मिसाइल और फ्यूल का लोड लेता है

रक्षा विशेषज्ञों की माने तो राफेल जैसी क्षमता वाला पाकिस्तान के पास अब तक कोई विमान नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Oct 2019,06:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT