Home News India Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात
Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्डोक्स में 36 राफेल जेट विमानों में से पहला विमान रिसीव कर लिया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Breaking। भारत को मिला पहला राफेल, ये रही इस जेट की हर खास बात
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
देश को पहला राफेल विमान मिल चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्डोक्स में 36 राफेल जेट विमानों में से पहला विमान रिसीव कर लिया है.
(फोटो: पीटीआई)(फोटो: पीटीआई)(फोटो: पीटीआई)
राफेल 4.5वीं पीढ़ी का विमान है जिसमें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि वायुसेना के पास अब तक के विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई या तो तीसरी पीढ़ी या चौथी पीढ़ी के विमान हैं. फ्रांस, मिस्र और कतर के बाद भारत चौथा देश होगा जिसके आकाश में राफेल विमान उड़ान भरेगा.
राफेल के बारे में आपको क्या जानना है? हम सब बता रहे हैं
हर जंग का हरफनमौला है राफेल
ये 8 IN 1 एयरक्राफ्ट है. हवाई जंग का हरफनमौला है
ये आसमान में सबसे ऊंचा उड़ता है.
20 हजार मीटर की ऊंचाई पकड़ सकता है.
ये 2130 km/घंटे की रफ्तार यानी आवाज की स्पीड से डबल स्पीड से उड़ता है
ये चप्पे-चप्पे की निगरानी यानी रिकनाइसां कर सकता है
इसका रेडार मल्टी डाइरेक्शनल है
इसका टेलिस्कोपिक जूम कैमरा एक टन का है
रफ्तार की कोई सानी नहीं
ये छह मिसाइलें एक साथ लॉन्च कर सकता है और मिसाइल की रफ्तार होती है एक सेकेंड में 1050 मीटर
राफेल एक साथ सौ किलोमीटर के दायरे में 40 टारगेट पर बम गिरा सकता है.
30 एमएम के ये 2500 शेल एक मिनट में मार सकता है
ये है 11 टन का लेकिन 16 टन बम मिसाइल और फ्यूल का लोड लेता है
रक्षा विशेषज्ञों की माने तो राफेल जैसी क्षमता वाला पाकिस्तान के पास अब तक कोई विमान नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)