advertisement
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की ओर बयान जारी कर ये कहा गया है कि उनका राजनीति में आने को कोई इरादा नहीं हैं. दरअसल ऐसी खबर थी कि आम आदमी पार्टी ने रघुराम राजन को राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया है. राज्यसभा में दिल्ली की अगले साल जनवरी में खाली हो रही तीन सीटों पर पार्टी के किसी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने की खबर थी.
रघुराम राजन के ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया है-
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आम आदमी पार्टी रघुराम राजन के संपर्क में है और उन्हे राज्यसभा में भेजना चाहती है. रघुराम राजन ने बयान जारी कर इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है.
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा. कर्ण सिंह और परवेज हाशमी सांसद हैं. इनका कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है. इन तीनों सीटों पर दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 66 विधायकों वाली आप के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय है.
आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और दिलीप पांडेय जैसे बड़े नेता राज्यसभा के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसी खबरें थीं कि रघुराम राजन के राज्यसभा में जाने से पार्टी के भीतर मची घमासान पर काबू पाया सकेगा.
रघुराम राजन को 2012 में मनमोहन सिंह की सरकार में प्रमुख आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया था. 2013 में वो रिजर्व बैंक के गवर्नर बने थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)