advertisement
पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ अगर राजनीति में जमीन तलाश रहे हैं तो उनका ये बयान बेमानी नहीं लगता लेकिन अगर बतौर सेना चीफ वो भारत-पाक युद्ध की बात कर रहे हैं तो ये सिर्फ एक मजाक भर ही है. क्योंकि भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना न के बराबर है.
पढ़िए क्या कहा राहिल शरीफ ने:
29 नवंबर को अपने पद से रिटायर्ड होने जा रहे राहिल शरीफ ने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम पर बने एक स्टेडियम के उद्घाटन में ये कहा कि
इस बार पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल सोहेल अमन ने भी राहिल शरीफ के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक एयर चीफ मार्शल सोहेल अमन ने कहा कि भारत के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना युद्ध के लिए तैयार है.
इससे पहले पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी भारत पर निशाना साधते हुए भारत के हमले को कायरता बताया था.उन्होंने कहा था कि
वहीं कराची में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सेमिनार में चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने भी भारत से कश्मीर मुद्दा का समाधान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन लोगों (भारत) को सिद्धांत के मुद्दे पर बोलना चाहिए. इसके बाद हमारे संबंध सुधरेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)