advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है.
राहुल ने रविवार को अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को कंट्रोल करते हैं. वे इसके जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाते हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.'' इसके अलावा राहुल ने लिखा है, ''आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है.''
राहुल ने जिस रिपोर्ट को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि बिजनेस का हवाला देते हुए, भारत में फेसबुक की टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव ने बीजेपी से जुड़े ग्रुप्स और कम से कम चार लोगों पर हेट स्पीच रूल्स लागू करने का विरोध किया था, बावजूद इस तथ्य के, कि हिंसा को बढ़ावा देने या उसमें हिस्सा लेने के लिए उनकी आंतरिक तौर पर पहचान की गई थी.
इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर एक फेसबुक प्रवक्ता ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''हम हेट स्पीच और हिंसा भड़काने वाले कॉन्टेंट पर प्रतिबंध लगाते हैं और हम किसी की राजनीतिक स्थिति या पार्टी संबद्धता के बिना इन नीतियों को वैश्विक स्तर पर लागू करते हैं. जबकि हम जानते हैं कि अभी करने के लिए और भी है, हम एनफोर्समेंट पर प्रगति कर रहे हैं और निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रक्रिया का नियमित ऑडिट करते हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)