Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘हम इतने पीछे क्यों?’, Covid19 टेस्टिंग पर राहुल-प्रियंका का सवाल

‘हम इतने पीछे क्यों?’, Covid19 टेस्टिंग पर राहुल-प्रियंका का सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कोविड-19 के मरीजों की जांच के लिए टेस्टिंग सिस्टम पर सवाल उठाए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘कोरोना टेस्टिंग किट देर से खरीदी’, राहुल-प्रियंका का सरकार पर तंज
i
‘कोरोना टेस्टिंग किट देर से खरीदी’, राहुल-प्रियंका का सरकार पर तंज
(फोटो:PTI)

advertisement

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कोविड-19 के मरीजों की जांच के लिए टेस्टिंग सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने टेस्टिंग किट खरीदने में काफी देरी कर दी.

राहुल गांधी ने कहा, "भारत में 10 लाख लोगों में से सिर्फ 149 का टेस्ट हो पा रहा है. हम टेस्टिंग करने के मामले में लाओस, नाइजर और होंडुरास के साथ खड़े हैं, जहां दस लाख लोगों पर क्रमश: 157, 182 और 162 लोगों की जांच हो रही है."

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, बड़ी संख्या में लोगों की टेस्टिंग ही कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ा हथियार है. मौजूदा समय में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं.

"जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है"

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर कोरोना की टेस्टिंग पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका ने कहा, "मैंने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था. यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई. जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज और व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं."

अब तक देश में कितने कोरोना टेस्ट हुए

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को बताया, देश में अभी तक कोरोनावायरस के कुल 2,31,902 टेस्ट किए गए हैं. कल 21,635 टेस्ट हुए, जिनमें से 18 हजार से ज्यादा ICMR लैब में हुए.

हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे. हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं. 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है.
आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अधिकृत निजी प्रयोगशालाओं (लैब) में कोविड-19 के लिए मुफ्त टेस्ट की सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर निर्देश दिए थे.

देश में अब तक 10,363 कोरोना के केस आए हैं, जिनमें से 1,211 केस पिछले एक दिन में आए, जबकि 31 की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 339 हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2020,04:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT