Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने सच्चे हिंदू का धर्म समझाते हुए 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' नाम से लिखा लेख

राहुल गांधी ने सच्चे हिंदू का धर्म समझाते हुए 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' नाम से लिखा लेख

Rahul Gandhi ने लिखा कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही हिंदू का धर्म है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी ने सच्चे हिंदू का धर्म समझाते हुए 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' नाम से लिखा लेख</p></div>
i

राहुल गांधी ने सच्चे हिंदू का धर्म समझाते हुए 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' नाम से लिखा लेख

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' के नाम से एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने विस्तार से हिंदुत्व को लेकर अपने विचार रखे हैं. इसमें उन्होंने हिंदू कौन हैं को लेकर अपनी बात रखी और बताया है कि हिंदू होने का क्या अर्थ है और एक हिंदू का क्या कर्तव्य है.

अपने लेख में राहुल गांधी ने लिखा, 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' कल्पना कीजिए, जिंदगी प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है और हम सब उसमें तैर रहे हैं. इसकी खूबसूरत और भयावह, शक्तिशाली और सतत परिवर्तनशील लहरों के बीचोंबीच हम जीने का प्रयत्न करते हैं.

"इस महासागर में, जहां प्रेम, उल्लास और अथाह आनंद है - वहीं भय भी है. मृत्यु का भय, भूख का भय, दुखों का भय, लाभ-हानि का भय, भीड़ में खो जाने और असफल रह जाने का भय. इस महासागर में सामूहिक और निरंतर यात्रा का नाम जीवन है जिसकी भयावह गहराइयों में हम सब तैरते हैं. भयावह इसलिए, क्योंकि इस महासागर से आज तक न तो कोई बच पाया है, न ही बच पाएगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"हिंदू वही है..."

राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि, "जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है - हिंदू वही है. यह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है उसका अल्प पाठ होगा. किसी राष्ट्र या भूभाग- विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है. भय के साथ अपने आत्म के सम्बंध को समझने के लिए मनुष्यता द्वारा खोजी गई एक पद्धति है हिन्दू धर्म. यह सत्य को अंगीकार करने का एक मार्ग है. यह मार्ग किसी एक का नहीं है, मगर यह हर उस व्यक्ति के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहता है."

"एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. अस्तित्व के लिए संघर्षरत सभी प्राणियों की रक्षा वह आगे बढ़कर करता है. सबसे निर्बल चिंताओं और बेआवाज चीखों के प्रति भी वह सचेत रहता है. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है. सत्य और अहिंसा की शक्ति से संसार की सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही उसका धर्म है.""

"हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है"

राहुल गांधी ने लिखा कि, "एक हिंदू में अपने भय को गहनता से देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है. जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है. भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है. एक हिंदू का आत्म इतना कमजोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी किस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाए."

"हिंदू जानता है कि संसार की समस्त ज्ञानराशि सामूहिक है और सब लोगों की इच्छाशक्ति व प्रयास से उपजी है. यह सिर्फ उस अकेले की संपत्ति नहीं है. सब कुछ सबका है. वह जानता है कि कुछ भी स्थायी नहीं और संसार-रूपी महासागर की इन धाराओं में जीवन लगातार परिवर्तनशील है. ज्ञान के प्रति उत्कट जिज्ञासा की भावना से संचालित हिंदू का अंतःकरण सदैव खुला रहता है. वह विनम्र होता है और इस भवसागर में विचर रहे किसी भी व्यक्ति से सुनने-सीखने को प्रस्तुत."

उन्होंने अपने विचारों के आखिरी में लिखा कि, "हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है. वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं. सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है. वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है. 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्'."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT