Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से सस्पेंड,मोदी को अपशब्द कहने पर कार्रवाई

मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से सस्पेंड,मोदी को अपशब्द कहने पर कार्रवाई

पढ़िए अय्यर के बयान को लेकर मचे घमासान पर नेताओं की पूरी जुबानी जंग.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल ने मणिशंकर अय्यर से कहा- अपने बयान के लिए माफी मांगे
i
राहुल ने मणिशंकर अय्यर से कहा- अपने बयान के लिए माफी मांगे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने के आरोप में मणिशंकर अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले उन्हें पार्टी की ओर से माफी मांगने के लिए कहा गया था और अय्यर ने माफी भी मांग ली थी. लेकिन देर शाम पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर अय्यर की पार्टी मेंबरशिप निलंबित करने की जानकारी दी. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मोदी जी कभी ऐसा साहस दिखा सकते थे.

कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मोदी जी कभी ऐसा साहस दिखा सकते थे.

मोदी को अपशब्द कहने की खबर आते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मणिशंकर अय्यर से कहा कि वो अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगें. कांग्रेस नेता अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहा था, जिसे लेकर बवाल बढ़ गया था.

राहुल ने ट्वीट कर कहा था-

कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है. प्रधानमंत्री के लिए मणिशंकर अय्यर की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले लहजे और भाषा की मैं सराहना नहीं करता. कांग्रेस और मैं, दोनों उम्मीद करते हैं कि जो उन्होंने कहा है उसके लिए वो माफी मांगेंगे.

दरअसल, बुधवार को गुजरात के धुंधका में हुई चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सहारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि एक परिवार ने डॉ. अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ बहुत अन्याय किया था.

पीएम के इसी बयान पर मणिशंकर अय्यर भड़क गए थे. पीएम की आलोचना करते हुए अय्यर ने उन्हें ‘नीच आदमी’ कह डाला. अय्यर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उस आदमी (पीएम) की कोई सभ्यता नहीं है.

वीडियो देखें-

पीएम का पलटवार

पीएम मोदी ने खुद गुजरात के सूरत में एक रैली को संबोधित करते हुए मणिशंकर अय्यर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा:

वे मुझे ‘नीच’ कह सकते हैं. हां, मैं समाज के गरीब वर्ग से हूं और गरीब, दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों के लिए काम करने के लिए अपने जीवन का हर पल लगा दूंगा. वो अपनी भाषा ऐसी रख सकते हैं, पर हम अपना काम करते रहेंगे.

पीएम का पलटवार:

''अय्यर के अंदर मुगलों के संस्कार हैं, इसलिए वह इस तरह की बातें करते हैं. देश के पीएम के लिए ऐसे शब्द सिर्फ ऐसा ही व्यक्ति कर सकता है, जिसके संस्कारों में खोट हो.''

मोदी ने इस दौरान जनता से कहा कि अाप भी वोट देकर ऊंचे काम करिये और ऐसे लोगों को करारा जवाब दीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी नेताओं ने की आलोचना

बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अय्यर के बयान की आलोचना करते हुए कहा:

मुझे गर्व है हमारे प्रधानमंत्री पर. उन्होंने बहुत विनम्रतापूर्वक और समझदारी से (मणिशंकर अय्यर को) जवाब दिया है. अय्यर की मानसिकता एक ‘दरबारी’ की है.

बवाल होने पर अय्यर ने दी सफाई

राहुल गांधी की तरफ से आपत्ति जताने के बाद अय्यर ने बयान देकर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने ताजा बयान में कहा, बाबा साहेब अंबेडकर केंद्र के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी का मजाक क्यों उड़ाया? हर रोज प्रधानमंत्री हमारे नेताओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं एक स्वतंत्र कांग्रेसी हूं, मेरा पार्टी में कोई पद नहीं है, इसलिए मैं अपनी भाषा में प्रधानमंत्री को उत्तर दे सकता हूं.

हालांकि उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ''नीच बोलने का मेरा मतलब निम्न स्तर से था. मैं अंग्रेजी में सोचकर ही बोलता हूं, क्योंकि हिंदी मेरी जुबानी भाषा नहीं है. तो अगर इसका कोई और मतलब है तो मैं माफी चाहता हूं.''

जेटली ने कहा- ये कांग्रेस की मानसिकता

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अय्यर की इस सफाई को खारिज करते हुए कहा:

‘’मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के बारे में गंदी भाषा का इस्तेमाल करने और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए ये कांग्रेस की एक सोची-समझी रणनीति है. लेकिन जब जनता आक्रोश में आती है, तो वे माफी मांग लेते हैं. ये कांग्रेस की भाषा नहीं बल्कि उनकी मानसिकता है. वो कमजोर वर्ग से पीएम बने व्यक्ति को ‘नीच’ और ‘चायवाला’ कहते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2017,07:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT