advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवारवालों से मिलने पहुंचे. राहुल ने गोरखपुर के कई गांवों का दौरा किया और ऐसे परिवारों से मिले, जिनके बच्चों की बीआरडी अस्पताल में मौत हुई थी. उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का वादा किया.
राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और आराधना मिश्रा भी मौजूद थे.
राहुल गांधी शाम को बीआरडी अस्पताल भी जाएंगे और इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्चों से मिलेंगे. इस अस्पताल में पिछले दिनों 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी.
इस मौके पर राहुल के साथ गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा
जब से बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत हुई है, तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता यहां पहुंच रहे हैं और योगी सरकार को घेरने की तैयारी हो रही है. कांग्रेस भी बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है.
10 अगस्त को बीआरडी अस्पताल में हुई इस घटना के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा था. इन नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया था. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने लखनऊ की सड़कों पर बैठकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का राहुल पर तंज, गोरखपुर को न बनाएं ‘पिकनिक स्पॉट’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)