advertisement
चीन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विदेश नीति पर सवाल उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कमजोर हैं और वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरे हुए हैं.
बता दें कि चीन के अड़ंगे की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है. चीन ने मसूद अजहर के खिलाफ इस प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया. चीन पहले भी 2009, 2016 और 2017 में ऐसी कोशिशों को नाकाम कर चुका है.
राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा,
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति के सामने मसूद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने 27 फरवरी को प्रस्ताव पेश किया था. इसके बाद समिति ने सदस्य देशों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया था. लेकिन आखिरी मौके पर चीन ने प्रस्ताव पर तकनीकी आधार पर रोक लगा दिया.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के रवैये से निराशा हुई. आतंकियों के खिलाफ हमारी कोशिशें जारी रहेंगी. भारत ने प्रस्ताव लाने और उसका समर्थन करने वाले देशों को धन्यवाद कहा है.
राहुल गांधी के पीएम मोदी पर कटाक्ष पर बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी की तरफ से ट्वीट किया गया है कि आज चीन UNSC का हिस्सा ही नहीं होता अगर आपके ग्रेट ग्रैंडफादर चीन को उसे ये तोहफे में ना देते. आगे ट्वीट में लिखा है,
चीन के रवैये पर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर घेरा है. कांग्रेस की तरफ से बयान में कहा गया है कि ‘‘विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति’’ उजागर हुई.
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''आज फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को चीन-पाकिस्तान गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक दुखद दिन है.'
उधर मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराने में चीन के अड़ंगे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों की नाराजगी सामने आई है. इन सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर चीन अपनी इस नीति पर अड़ा रहा तो जिम्मेदार सदस्य UNSC में दूसरे कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)