advertisement
राफेल डील विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नया हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने डिफेंस फोर्स पर एक सौ तीस हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया है. आपको शर्म आनी चाहिए.’
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से आए एक बयान के बाद इस विवाद ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है.
राफेल मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा देश के साथ हुआ धोखा
आरजेडी और आम आदमी पार्टी के निशाने पर भी मोदी सरकार
यशवंत सिन्हा ने भी पीएम को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से किया सवाल
राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने मिलकर से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का ‘सर्जिकल स्ट्राइक' किया. प्रधानमंत्री मोदी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से विश्वासघात किया."
राफेल डील को लेकर कांग्रेस शनिवार शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि परदों के पीछे अब भ्रष्टाचार की सच्चाई नहीं छुप सकती. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे किए जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने बंद दरवाजे के पीछे निजी तौर राफेल डील पर बात की और इसमें बदलाव कराया. फ्रांस्वा ओलांद को धन्यवाद, हम अब जानते हैं कि उन्होंने दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी के लिए बिलियन डॉलर्स की डील कराई. प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया है. उन्होंने हमारे सैनिकों की शहादत का अपमान किया है.'
कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राफेल डील को लेकर हुए ताजे खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने राफेल डील पर मोदी सरकार को बेनकाब किया है. भारत सरकार ने डील में पार्टनर बनाने के लिए रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया था. सच बाहर आ चुका है. आखिर सरकार हमें गुमराह करना कब बंद करेगी?’
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति को यह भी बताना चाहिए कि राफेल जेट की कीमत कैसे बढ़ गई.
कांग्रेस यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉ से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में किए गए समझौते की तुलना में बहुत ज्यादा है, जिससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया, जिससे एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया.
वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी के बागी नेता अरुण शौरी ने भी राफेल डील को लेकर हुए ताजे खुलासे पर द क्विंट से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा-
आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी राफेल डील खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान आने के बाद साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी जी ने अंबानी के साथ मिलकर राफेल रक्षा सौदे में महाघोटाला किया है. पीएम को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अनिल अंबानी को गिरफ्तार कर पूरा सच देश के सामने लाया जाए.’
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘झूठ बोलने वाली सरकार को हम कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?’
राफेल डील में ‘ऑफसेट पार्टनर' के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार का ‘सफेद झूठ' पकड़ा गया और ‘चौकीदार' इस मामले में ‘गुनहगार' है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी सच बोलिए. देश सच जानना चाहता है. पूरा सच. रोज भारत सरकार के बयान झूठे साबित हो रहे हैं. लोगों को अब यकीन होने लगा है कि कुछ बहुत ही बड़ी गड़बड़ हुई है, वरना भारत सरकार रोज एक के बाद एक झूठ क्यों बोलेगी?’
राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे पर प्रशांत भूषण ने द क्विंट से खास बातचीत की. प्रशांत भूषण ने कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)