Home News India लोकतंत्र पर हमले से पेगासस जासूसी तक,4 प्वाइंट में राहुल गांधी का कैम्ब्रिज भाषण
लोकतंत्र पर हमले से पेगासस जासूसी तक,4 प्वाइंट में राहुल गांधी का कैम्ब्रिज भाषण
Rahul Gandhi’s Cambridge speech: राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- विदेश में भारत को बदनाम करना आदत बन गई है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Rahul Gandhi’s Cambridge speech
(Photo- Quint Hindi)
✕
advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने एक स्पीच (Rahul Gandhi’s Cambridge speech) के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया गया है. साथ ही यह भी दावा किया कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल उनके फोन में जासूसी करने के लिए किया जा रहा था. राहुल गांधी कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में एमबीए के छात्रों से '21वीं सदी में सुनना सीखना' विषय पर बात कर रहे थे.
चलिए आपको प्वाइंट में बताते हैं कि राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में क्या कुछ कहा है?
"भारतीय लोकतंत्र दबाव में है"
“भारतीय लोकतंत्र दबाव में है, हमला झेल रहा है. मैं भारत में एक विपक्षी नेता हूं और हम उस स्पेस को नेविगेट कर रहे हैं. हो क्या रहा है कि लोकतंत्र के लिए जिस संस्थागत ढांचे की जरूरत है- संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका- एक साथ जमा होने का विचार, बस आने-जाने का विचार... इन सब पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसलिए, हम भारतीय लोकतंत्र की मूल संरचना पर हमले का सामना कर रहे हैं”
राहुल गांधी
"हमें जेल में डाल दिया गया"
"संविधान में, भारत को राज्यों का संघ बताया गया है. उस संघ को समझौते और बातचीत की जरूरत होती है. इसी बातचीत पर हमला हो रहा है और वो खतरे के अधीन है. आप इस तस्वीर को देख सकते हैं जो संसद भवन के सामने ली गई है. विपक्षी नेता हम वहीं खड़े थे कुछ मुद्दों के बारे में बात कर रहे थे, और हमें जेल में डाल दिया गया था. ऐसा 3 या 4 बार हुआ है. यह अपेक्षाकृत हिंसक रूप से हुआ है."
राहुल गांधी
"आपने अल्पसंख्यकों और प्रेस पर हमलों के बारे में सुना है"
"आपने अल्पसंख्यकों और प्रेस पर हमलों के बारे में भी सुना है. आप समझ सकते हैं कि क्या हो रहा है.. भारत में लोकतंत्र एक सार्वजनिक भलाई है क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ... इसलिए भारतीय लोकतंत्र को संरक्षित करना सिर्फ भारत के बारे में नहीं है. यह वास्तव में धरती पर लोकतांत्रिक संरचना और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के बारे में है."
राहुल गांधी
"मेरे फोन में भी पेगासस"
“मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा और नियंत्रण. निगरानी और डराना. मेरे अपने फोन में भी पेगासस था. बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन में पेगासस डाला गया. मुझसे खुफिया अधिकारियों ने कहा था, 'आप फोन पर जो कुछ कह रहे हैं उसको लेकर सावधान रहें क्योंकि हम बातों को रिकॉर्ड कर रहे हैं.' यह निरंतर दबाव है जिसे हम महसूस करते हैं. विरोध के मामले... मेरे ऊपर ऐसे कई आपराधिक मामले हैं जिन्हें किसी भी परिस्थिति में आपराधिक नहीं होना चाहिए".
राहुल गांधी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी की यह स्पीच सामने आने के बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पेगासस राहुल गांधी के दिलो-दिमाग में बैठ गया है. विदेशी धरती से बार-बार देश को बदनाम करना उनकी आदत बन गई है और वे एक बार फिर विदेश की धरती पर रोने-धोने का काम कर रहे हैं.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने ट्वीट में कहा है कि “पूर्वोत्तर चुनावों में 180 में से 172 सीटों और उनके नेतृत्व में 54 में से 50+ चुनावों में हार पर आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, राहुल गांधी विदेशों में घड़ियाली आंसू बहाने में व्यस्त हैं!