advertisement
रामजस कॉलेज में विवाद के बाद चर्चा में आई गुरमेहर कौर को लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'डर के खिलाफ हम अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं. जब भी गुस्से, असहिष्णुता और अज्ञानता की बात उठेगी, वहां एक गुरमेहर कौर होगी.'
इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि क्या वे और उनकी पार्टी अपने सहकर्मियों के उन बयानों का समर्थन करते हैं, जिसमें भारत विरोध की बात हो रही है.
रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू के स्टूडेंट खालसा कॉलेज से आर्ट फैकल्टी तक मार्च निकालेंगे. गुरमेहर कौर भी इस मार्च में हिस्सा लेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)